गढ़शंकर -गढ़शंकर के अंतर्गत आते सैला खुर्द में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए वाटर सप्लाई और सीवरेज बोर्ड पंजाब की डायरेक्टर सरिता शर्मा द्वारा आज दौरा किया गया। इस अवसर पर सरिता शर्मा द्वारा गांव की सरपंच नीलम रानी व अन्य पंचायत मेंबरों की उपस्थिति मे सैला खुर्द मेंसीवरेज डालकर बनाई जा रही 15 के करीब गलियों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा किजो गलियां बनने से रह गई है उन्हें भी जल्द बनवा दिया जाएगा। सैला खुर्द की सरपंच नीलम रानी के कार्य की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि नीलम रानी द्वारा पूरी इमानदारी से दिन रात एक कर के गांव में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इस अवसर पर सरपंच नीलम रानी ने कहा कि गांव के गंदे पानी और बारिश के पानी को शामलात जमीन पर छप्पर बनाकर उसमें डालने के लिए सरकार को प्रपोजल भेजी गई है और जल्दी इस कार्य को शुरू कर दिया जाएगा।
सैला खुर्द में विकास कार्य में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी :सरिता शर्मा
Apr 25, 2021