विकसित भारत संकल्प यात्रा के नाम पर गुमराह कर रही है भाजपा: इंद्र दत्त लखनपाल

by
बड़सर 01 जनवरी। विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारली के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए।
इस अवसर पर उन्हांेने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार और सरकारी स्कूलों की कायाकल्प के लिए बहुत ही प्रभावी कदम उठाए हैं। आने वाले समय में इनके अच्छे परिणाम आएंगे।
इंद्र दत्त लखनपाल ने आरोप लगाया कि भाजपा एक बार फिर भगवान राम के नाम केंद्र की सत्ता पर काबिज होने के लिए लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा की आड़ में भी लोगों को गुमराह किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि मोदी सरकार 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने और वर्ष 2022 तक सभी देशवासियों को पक्का मकान देने और अन्य बड़े-बड़े वायदों के कारण सत्ता में आई थी, लेकिन इनमें से कोई भी वायदा आज तक पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार मकान निर्माण के लिए केवल डेढ़ लाख रुपये दे रही है, जबकि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आपदा में तबाह हुए मकानों के पुनर्निर्माण के लिए 7-7 लाख रुपये का प्रावधान किया है। प्रदेश सरकार का यह आपने आपमें ऐतिहासिक है।
इंद्र दत्त लखनपाल ने समारोह के दौरान विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर बहुत ही प्रभावशाली ढंग से अपने विचार रखने वाले तीन विद्यार्थियों महक, मोहित और आरव शर्मा को विशेष रूप से पुरस्कृत करते हुए 500-500 रुपये की राशि प्रदान की। उन्होंने स्कूल को अपनी ओर से 11 हजार रुपये देने की घोषणा भी की।
इससे पहले प्रधानाचार्य बलवीर सिंह ने मुख्य अतिथि, अन्य गणमान्य अतिथियों और बच्चों के अभिभावकों का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। विद्यार्थियों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
समारोह में उषा लखनपाल, ग्राम पंचायत कलवाल की प्रधान रीना देवी, उपप्रधान विजय ढटवालिया, ब्लॉक कांग्रेस महासचिव विपन ढटवालिया, बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास के न्यासी रोशन लाल, समर सांगर, कृष्ण चंद, पूर्व बीडीसी सदस्य आशा देवी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगदीश ठाकुर और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

बीएड कॉलेज समूर खुर्द में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह : युवा अपनी ऊर्जा समाज में सकारात्मक बदलाव लाने व लोगों की सेवा करने में लगाएं – DC राघव शर्मा

ऊना, 12 जनवरी – नेहरू युवा केंद्र ऊना के सौजन्य से बीएड कॉलेज समूर खुर्द में राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त राघव शर्मा ने की। इस अवसर पर उपायुक्त...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सभी आरोपियों को पकड़ा जा चुका, राष्ट्रीय जांच एजैंसी से मामले की जांच करवाने संबंधी मांग स्वीकार करने के बावजूद : भाजपा इसके बावजूद पर शोर-शराबा

शिमला। चंबा जिला के सलूणी में हुए हत्याकांड के मामले में भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन पर गहरा क्षोभ व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि यह शायद...
हिमाचल प्रदेश

दियोली कृषि सेवा सहकारी सभा का विशेष ऑडिट अंतिम चरण में

ऊना (28 जनवरी)- सहायक पंजीयक, सहकारी सभाएं ऊना रत्न सिंह बेदी ने कहा है कि दि दियोली कृषि सेवा सहकारी सभा का विशेष ऑडिट अंतिम चरण में है। ऐसे में जिस भी जमाकर्ता या...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कनाडा स्टडी और वर्क परमिट पर गए लोगों को एक और झटका : कनाडा ने बदल दिए वीजा के नियम

चंडीगढ़ । कनाडा ने अपने इमीग्रेशन अधिकारियों को ऐसी ताकत दे दी है, जिसने भारतीय प्रवासियों को चिंता में डाल दिया है। दरअसल कनाडाई सरकार ने अपने इमीग्रेशन नियमों को पहले के मुकाबले सख्त...
Translate »
error: Content is protected !!