पंजाब में कांग्रेस-आप का गंठबंधन पर संकट के बादल : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष वडिंग बोले- हम सभी 13 सीटों पर लड़ने की तैयारी

by

चंडीगढ़ : भाजपा  को रोकने के लिए विपक्षी दलों ने 26 से अधिक दलों ने इंडी गठबंधन बनाया है। लेकिन इनके बीच तालमेल बनाना मुश्किल होता जा रहा है। इन दलों के बीच राज्य स्तरीय सीट शेयरिंग पर बात बनती नहीं दिख रही है।

इसके अलावा पीएम फेस को लेकर भी कोई आम राय नहीं दिख रही है। वहीं पंजाब में अब कांग्रेस ने अपने तेवर साफ कर दिए हैं। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिन्दर सिंह राजा वडिंग ने कहा है कि हमसे राज्य की सभी 13 सीटों पर तैयारी करने को कहा गया है।

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष  अमरिन्दर सिंह राजा वडिंग ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, “कांग्रेस आलाकमान ने हमें सभी 13 सीटों पर लड़ने के लिए कहा है। आज की बैठक में पंजाब के बारे में सीट बंटवारे या गठबंधन पर कोई चर्चा नहीं हुई। हमने सभी 13 सीटों पर लड़ने की तैयारी कर ली है। आने वाले 3-4 महीनों में हम उम्मीदवारों और चुनाव लड़ने की रणनीति पर चर्चा करेंगे।”

भगवंत मान ने कसा था तंज :  इस बयान ने  पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। वैसे कांग्रेस ही नहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से भी बयानबाजी देखी जा रही है। हाल ही में कांग्रेस पर तंज कसते हुए पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा था कि मां अपने बच्चों को सबसे छोटी कहानी सुना सकती है- एक थी Congress। इस बयान पर कांग्रेस बौखला गई।

पलटवार करते हुए दिल्ली कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, “आप पिछले सात-आठ सालों से बीजेपी की बी टीम की तरह काम करती नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी सब पर सवाल करती है। इन्हें किसी के साथ काम करने की इनकी आदत नहीं है। आने वालो दिनों में सब कहेगे एक थी पार्टी जो तिहाड़ में मिलती है, जिसका 40 फीसदी नेतृत्व जेल में है और बाकी जेल में जाने के लिए तैयार बैठे है।”

इन बयानबाजी के बीच अब पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने भी साफ कर दिया है कि कांग्रेस राज्य में सभई 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी वो किसी के साथ सीट शेयरिंग नहीं करने वाली। ऐसे में विपक्षी गठबंधन की एकता तार-तार नजर आ रही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

11132 केसों का मौके पर निपटारा : वर्ष की तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ, वर्षों से लंबित मामलों का मौके पर ही किया गया निपटारा

होशियारपुर, 09 सितंबर: जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी होशियारपुर की ओर से पंजाब स्टेट कानूनी सेवाएं अथारिटी एस.ए.एस नगर के निर्देशों पर आज जिले में वर्ष की तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।...
article-image
पंजाब

741 पटवारियों को तत्काल फील्ड में तैनात किया जाएगा : मुख्यमंत्री भगवंत मान

चंडीगढ़, 2 सितंबर : पटवारियों की चल रही हड़ताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को अंडर-ट्रेनिंग पटवारियों को क्षेत्र में तैनात करने के साथ-साथ उनके लिए...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

केजरीवाल बीजेपी पर आरोप लगाते हुए बड़ा बयान : मुझे शौक्ड लगा क्या उनका मुझे गिरफ्तार करने का मकसद दिल्ली को ठप्प करना था : केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जमानत पर जेल से बाहर आ गए हैं। अपने पद से इस्तीफा देने के बाद दिल्ली को नया सीएम भी मिल गया है। इसी...
article-image
पंजाब

काग्रेस सरकार के समय जिन सडक़ों के निर्माण के लिए ग्रांटें जारी हो चुकी थी उन्हें अव तक क्यों नहीं बनाया – पूर्व विधायक गोल्डी

गढ़शंकर । काग्रेस सरकार दुारा जिन सडक़ों को बनाने की मंजूरी देकर बनाने के लिए ग्रांटें जारी कर दी थी और अव उन सडक़ों को बनाने के ड्रामे कर आम आदमी पार्टी की सरकार...
Translate »
error: Content is protected !!