अरोड़ा व आदिया की ओर से वुड पार्क को जाती लिंक रोड के कार्य की शुरुआत, 2.5 करोड़ की लागत से कुछ महीनों में बनेगी ढाई किलोमीटर लंबी सडक़

by

16 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित होगा वुड पार्क, सीधे तौर पर रोजगार के 5 हजार व अप्रत्यक्ष तौर पर 10 हजार से अधिक मौके होंगे पैदा
होशियारपुर:  पंजाब सरकार की ओर से जिले में बनाए जान वाले वुड पार्क की स्थापना के साथ प्लाईवुड उद्योग को बढ़ावा मिलने के साथ- साथ इस उद्योग से जुड़े किसानों को जिले में ही सफेदा व पापुलर का वाजिब मूल्य मिल जाया करेगा।
होशियारपुर-दसूहा रोड पर प्लाईवुड पार्क को जाती लिंक रोड के कार्य की उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा व शाम चौरासी के विधायक पवन कुमार आदिया की ओर से संयुक्त तौर पर शुरुआत करने के बाद उद्योग मंत्री ने बताया कि करीब 2.5 करोड़ रुपए की लागत से यह ढाई किलोमीटर लंबी सडक़ का निर्माण, सडक़ को चौड़ा व मजबूत करने का काम आने वाले कुछ महीनों में मुकम्मल कर प्लाईवुड पार्क के बुनियादी ढांचे में नई मजबूती प्रदान की जाएगी।
सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से जल्द ही वुड पार्क के कार्य की शुुरुआत की जाएगीी जो कि क्षेत्र में प्लाईवुड इंडस्टरी के लिए नए युग की शुरुआत होगी। वुड पार्क की स्थापना संबंधी सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि इस पार्क में प्लाईवुड आधारित इंडस्ट्री लगेगी, जिससे सीधे तौर पर 5 हजार लोगों के लिए रोजगार के मौके पैदा होंगे व अप्रत्यक्ष तौर पर 10 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने बताया कि पंजाब  सरकार की ओर से प्लाईवुड पार्क के बुनियादी ढांचे व अलग-अलग उद्योगों की जरुरत के अनुसार सभी सुविधाएं  यकीनी बनाई जाएंगी ताकि यह उद्योग बिना किसी रुकावट निरंतर चल सकें।
विधान सभा क्षेत्र शाम चौरासी के विधायक पवन कुमार आदिया ने इस मौके पर कहा कि जल्द बनकर तैयार होने वाला प्लाईवुड पार्क क्षेत्र की तरक्की में एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा का शाम चौरासी विधान सभा क्षेत्र में यह औद्योगिक हब विकसित करने के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि विधान सभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व मिलने के बाद उन्होंने उद्योगों से किया अपना वायदा पूरा किया है व औद्योगिक इकाइयों की ओर से सब-यार्ड की मांग को भी जल्द पूरा किया जाएगा।
इस मौके पर मेयर सुरिंदर कुमार शिंदा, डिप्टी मेयर रणजीत चौधरी, चेयरमैन मार्किट कमेटी राजेश गुप्ता, सरपंच सतनाम कौर, एस.डी.ओ. पी.डबल्यू.डी. गुरमीत सिंह, आल इंडिया प्लाईवुड मैन्यूफैक्चरर एसोसिएशन के प्रधान नरेश तिवाड़ी, होशियारपुर प्लाईवुड मैन्यूफैक्चरर एसोसिएशन के प्रधान दविंदर अरोड़ा, महासचिव सतीश गुप्ता, सावित्री प्लाईवुड के सी.एम.डी मुकेश गोयल, होशियारपुर वुड पार्क के कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, वुड पार्क के डायरेक्टर संजीव गुप्ता, रिशव अरोड़ा, निशांत खन्ना आदि मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार

घृणा से नहीं, प्यार से नशे में लिप्त युवा इस दलदल से आएंगे बाहर : DGP प्रवीर रंजन

गढ़शंकर के डॉ. श्रवण कुमार ख़रीटा व धीरज कुमार को मिला सम्मान चंडीगढ़ : नशे की लत में लिप्त व्यक्ति समाज से कट जाता है। उससे सब घृणा करने लगते हैं। लेकिन असल में...
article-image
पंजाब

अंडर-23 क्रिकेट होशियारपुर ने फतेहगढ़ साहिब को एक पारी व 66 रनों से हराया: डा. रमन घई

होशियारपुर की ओर से कप्तान रचित सोनी, उपकप्तान हैरल वशिष्ट, अनिकेत राणा, उपलक्ष्य राठौर व मनवीर हीर ने किया शानदार प्रदर्शन होशियारपुर / दलजीत अजनोहा : पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा करवाई जा रही अंतर जिला...
article-image
पंजाब

सुविधा कैंप, मैगा लीगल कैंप, लेबर शैड व अलग -अलग गांवों में लोगों को नि:शुल्क कानूनी सेवाओं के बारे में किया गया जागरुक: अपराजिता जोशी

होशियारपुर, 29 अक्टूबर: जिला एंव सत्र न्यायधीश -कम-चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अमरजोत भट्टी के निर्देशों पर सी.जे.एम-कम-सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अपराजिता जोशी की ओर से लेबर कमिश्नर के सहयोग से लेबर शैड...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

452 के तहत 7 वर्ष की सजा, ₹5,00,000 जुर्माना व धारा 427 में 2 वर्ष की सजा, एक लाख जुर्माना और धारा 504 506 में 2 वर्ष की सजा और ₹100000 जुर्माना की सजा : समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खान को बड़ा झटका

रामपुर : उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री को बड़ा झटका लगा है। रामपुर की एमपी-एमएलए अदालत ने उन्हें डूंगरपुर मामले में सात साल की सजा सुनाई है। रामपुर...
Translate »
error: Content is protected !!