अरोड़ा व आदिया की ओर से वुड पार्क को जाती लिंक रोड के कार्य की शुरुआत, 2.5 करोड़ की लागत से कुछ महीनों में बनेगी ढाई किलोमीटर लंबी सडक़

by

16 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित होगा वुड पार्क, सीधे तौर पर रोजगार के 5 हजार व अप्रत्यक्ष तौर पर 10 हजार से अधिक मौके होंगे पैदा
होशियारपुर:  पंजाब सरकार की ओर से जिले में बनाए जान वाले वुड पार्क की स्थापना के साथ प्लाईवुड उद्योग को बढ़ावा मिलने के साथ- साथ इस उद्योग से जुड़े किसानों को जिले में ही सफेदा व पापुलर का वाजिब मूल्य मिल जाया करेगा।
होशियारपुर-दसूहा रोड पर प्लाईवुड पार्क को जाती लिंक रोड के कार्य की उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा व शाम चौरासी के विधायक पवन कुमार आदिया की ओर से संयुक्त तौर पर शुरुआत करने के बाद उद्योग मंत्री ने बताया कि करीब 2.5 करोड़ रुपए की लागत से यह ढाई किलोमीटर लंबी सडक़ का निर्माण, सडक़ को चौड़ा व मजबूत करने का काम आने वाले कुछ महीनों में मुकम्मल कर प्लाईवुड पार्क के बुनियादी ढांचे में नई मजबूती प्रदान की जाएगी।
सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से जल्द ही वुड पार्क के कार्य की शुुरुआत की जाएगीी जो कि क्षेत्र में प्लाईवुड इंडस्टरी के लिए नए युग की शुरुआत होगी। वुड पार्क की स्थापना संबंधी सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि इस पार्क में प्लाईवुड आधारित इंडस्ट्री लगेगी, जिससे सीधे तौर पर 5 हजार लोगों के लिए रोजगार के मौके पैदा होंगे व अप्रत्यक्ष तौर पर 10 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने बताया कि पंजाब  सरकार की ओर से प्लाईवुड पार्क के बुनियादी ढांचे व अलग-अलग उद्योगों की जरुरत के अनुसार सभी सुविधाएं  यकीनी बनाई जाएंगी ताकि यह उद्योग बिना किसी रुकावट निरंतर चल सकें।
विधान सभा क्षेत्र शाम चौरासी के विधायक पवन कुमार आदिया ने इस मौके पर कहा कि जल्द बनकर तैयार होने वाला प्लाईवुड पार्क क्षेत्र की तरक्की में एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा का शाम चौरासी विधान सभा क्षेत्र में यह औद्योगिक हब विकसित करने के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि विधान सभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व मिलने के बाद उन्होंने उद्योगों से किया अपना वायदा पूरा किया है व औद्योगिक इकाइयों की ओर से सब-यार्ड की मांग को भी जल्द पूरा किया जाएगा।
इस मौके पर मेयर सुरिंदर कुमार शिंदा, डिप्टी मेयर रणजीत चौधरी, चेयरमैन मार्किट कमेटी राजेश गुप्ता, सरपंच सतनाम कौर, एस.डी.ओ. पी.डबल्यू.डी. गुरमीत सिंह, आल इंडिया प्लाईवुड मैन्यूफैक्चरर एसोसिएशन के प्रधान नरेश तिवाड़ी, होशियारपुर प्लाईवुड मैन्यूफैक्चरर एसोसिएशन के प्रधान दविंदर अरोड़ा, महासचिव सतीश गुप्ता, सावित्री प्लाईवुड के सी.एम.डी मुकेश गोयल, होशियारपुर वुड पार्क के कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, वुड पार्क के डायरेक्टर संजीव गुप्ता, रिशव अरोड़ा, निशांत खन्ना आदि मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

मुकेरियां के गांव खिच्चियां की अनधिकृत कालोनी को किया गया ध्वस्त : जिला नगर योजनाकार की टीम की ओर से अमल में लाई गई कार्रवाई

होशियारपुर, 01 नवंबर : पंजाब सरकार की ओर से अनधिकृत कालोनियों पर सख्त कार्रवाई करने की हिदायत के मद्देनजर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) राहुल चाबा के निर्देशों पर मुकेरियां के गांव खिच्चियां की अनधिकृत कालोनी...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कुंभ नहाने पत्नी को लेकर गया प्रयागराज…..लड़कियों को फांसकर करता था खेल -इधर फूट गया पाप का घड़ा

राजधानी पटना में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए एक नाबालिग सहित तीन लड़कियों को मुक्त करवाया है। पुलिस ने रविवार देर रात कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित एक मकान में छापेमारी...
article-image
पंजाब

भगवंत सरकार की पोल खोलेंगे पंजाब के कर्मचारी-पेंशनर्स : मान सरकार के रवैये के खिलाफ 2 अक्तूूबर को अम्बाला शहर में रैली और झंडा मार्च का करेगा आयोजन

अम्बाला :   30 सितंबर:  पंजाब कर्मचारी एवं पेंशनर्स संयुक्त मोर्चा भगवंत मान सरकार के रवैये के खिलाफ 2 अक्तूूबर को अम्बाला शहर में रैली और झंडा मार्च का आयोजन करेगा। इसमें पंजाब में लाई...
article-image
पंजाब

खालसा कॉलेज गढ़शंकर में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय कविता दिवस : आकाशदीप सिंह ने पहला, किरणदीप कौर और राजवीर कौर ने दूसरा स्थान किया प्राप्त

गढ़शंकर । स्थानीय बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज में भाषा विभाग द्वारा कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय कविता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि यह दिवस 21 मार्च को पूरे विश्व में...
Translate »
error: Content is protected !!