भाजपा पंजाब की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की कर रही तैयारी- कांग्रेस अपने विधायक के साथ ही कहीं खड़ी नजर नहीं आई : सुनील जाखड

by

जालंधर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी पंजाब में लोकसभा की सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। अकाली दल के साथ गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह फैसला राष्ट्रीय हाईकमान करेगी। फिलहाल पंजाब भाजपा सभी सीटों पर चुानाव लड़ने के लिए तैयारियों में लगी है। पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के अघोषित गठबंधन पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि जब सत्ता पक्ष और विपक्ष ही मिल जाए तो पंजाब की फिक्र किसी पार्टी को तो करनी होगी। पंजाब में विपक्षी दल कांग्रेस अब आप बन चुकी है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी पंजाब के हितों पहरा देती रहेगी। अब भाजपा को ही विपक्ष की भूमिका अदा करनी पड़ रही है। सुनील जाखड़ गत दिनों दैनिक सवेरा से विशेष बातचीत कर रहे थे।

हिट एंड रन केस में ड्राइवरों का आंदोलन किसान आंदोलन जैसा न हो
एक सवाल के जवाब में सुनील जाखड़ ने कहा कि ऐसा नहीं है कि ट्रक ऑप्रेटर सिर्फ पंजाब में ही हैं। देश भर में ऑप्रेटर है। कई राज्यों में काफी मजबूत संगठन भी है। मगर इसकी तुलना किसान आंदोलन से नहीं की जा सकती। पंजाब में भी ट्रांसपोर्ट का बहुत बड़ा बिजनैस है मगर सड़क दुर्घटनाओं में जिस तरह से हादसों की तादाद लगातार बढ़ रही है उससे किसी की तो जिम्मेदारी निर्धारित करनी होगी। ऐसे में आपस में बैठकर इसका समाधान निकलेगा। स्पीड को कंट्रोल करना होगा। तभी दुर्घटनाओं को कम किया जा सकेगा ताकि लोगों के जान माल की सुरक्षा की जा सके।

कांग्रेस अपने विधायक के साथ ही कहीं खड़ी नजर नहीं आई :  कांग्रेस के विधायकसुखपाल खैहरा को एक मामले में जमानत मिलने के बाद फिर एक मामले में गिरफ्तार किए जाने पर सुनील जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस अपने विधायक के साथ ही कहीं खड़ी नजर नहीं आई तो वह पंजाब के लोगों के साथ और अपने आम कार्यकर्ता के साथ कैसे खड़ी होगी। सुखपाल सिंह खैहरा का कसूर केवल इतना है कि वह पंजाब सरकार के खिलाफ बोलते हैं, जो कांग्रेस हाईकमान को ठीक नहीं लगता क्योंकि आने वाले समय में कांग्रेस और आप के गठबंधन की संभावना है और सुखपाल खैहरा के बयान ऐसे माहौल में कांग्रेस और आप के लिए मुश्किल पैदा करते हैं। इसलिए कांग्रेस ने इस मामले पर सुखपाल खैहरा का साथ ही नहीं छोड़ा बल्किउसकी राजनीतिक बलि ले ली गई।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

न्यायपालिका की अवमानना ​​और सोनम वांगचुक की नजरबंदी के खिलाफ विभिन्न संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन

गढ़शंकर l देश में हुक्मरानों द्वारा लोगों में फैलाई जा रही नफरत, आतंक और सांप्रदायिक तत्वों, भारत के मुख्य न्यायाधीश का अपमान करने और केंद्र सरकार द्वारा विश्व प्रसिद्ध पर्यावरणविद् और लद्दाखी लोगों के...
article-image
पंजाब

सोशल वेलफेयर सोसायटी गढ़शंकर द्वारा बिभिन्न स्कूलों में आयोजित ‘धार्मिक और नैतिक परीक्षा-2025’ की लिखित परीक्षा में 351 विधार्थियों ने लिया हिस्सा

गढ़शंकर ।  सोशल वेलफेयर सोसायटी रजि. गढ़शंकर ने अलग-अलग स्कूलों में ‘धार्मिक और नैतिक परीक्षा-2025’ की लिखित परीक्षा करवाई, जिसका विषय छोटे साहिबज़ादे, बाबा ज़ोरावर सिंह, बाबा फ़तेह सिंह और माता गूजर कौर जी...
article-image
पंजाब

मार्डन अस्पताल में आज से होगा कोविड मरीजों का इलाज, अन्य प्राइवेट अस्पताल भी करें पहल: अपनीत रियात

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि कोविड बचाव संबंधी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए जिला प्रशासन वचनबद्ध आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजाना के लाभार्थी सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पतालों में करवा सकते हैं...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सीजफायर – भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर, गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने का फैसला

भारत और पाकिस्तान सीजफायर के लिए सहमत हो गए हैं। भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शनिवार को इसकी पुष्टि कर दी। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) ने आज दोपहर 15:35...
Translate »
error: Content is protected !!