जिला में 1,47,892 राशन कार्ड धारकों में 5,81,598 जनसंख्या हो रही लाभान्वित – ADC महेंद्र पाल गुर्जर

by
ऊना, 10 जनवरी – सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 310 उचित मूल्यों की दुकानों के माध्यम से जिला के 1,47,892 राशन कार्ड धारकों को लाभान्वित किया जा रहा है। यह जानकारी एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली की त्रैमासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि जिला ऊना में कुल 1,47,892 राशन कार्ड धारक व 5,81,598 जनसंख्या है जिसमें एपीएल श्रेणी के 87,028 बीपीएल के 19,393 अंत्योदय अन्न योजना के 10,299 तथा प्राथमिक गृहस्थियां के 31,172 उपभोक्ता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिला में आधार सीडिंग का कार्य 99.99 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है जबकि मोबाइल सीडिंग का कार्य 96.32 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपनी-अपनी ईकेवाईसी संबंधित/नज़दीकी उचित मूल्य की दुकान में करवाने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता ईकेवाईसी 31 जनवरी तक अपने नजदीकी उचित मूल्य की दुकान पर जाकर करवा सकते हैं।
एडीसी ने बताया कि जिला में 309 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से माह सितम्बर, 2023 से नवम्बर, 2023 तक कुल 53,563 किं्वटल आटा, 31,136 किं्वटल चावल, 7,672 किं्वटल दाल, 1,138 किं्वटल नमक, 8,423 किं्वटल चीनी व 5,75,986 लीटर खाद्य तेल वितरित किया गया है। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत कुल 11 हजार 81 गैस कनेक्शन वितरित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि सित्मबर, 2023 से नवम्बर 2023 तक खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 687 निरीक्षण किये गये और इस अवधि के दौरान विभिन्न अनियमितताओं के पाए जाने पर 25 मामलों पर कार्यवाही करते हुए 37 हज़ार रूपये का जुर्माना किया गया। इसके अलावा 23 दुकानदारों व व्यापारियों को पॉलीथीन का उपयोग करने पर 21 हज़ार रूपये का जुर्माना किया गया। उन्होंने बताया कि 17 उचित मूल्यों के दुकान धारकों को इसके अतिरिक्त बाजार में विशेष निरीक्षण अभियान के दौरान निरीक्षण किया गया जिसमें 12 गैस सिलेंडर जब्त किए गए तथा नियमानुसार कार्रवाई करते हुए 15 हज़ार रूपये का जुर्माना वसूला।
उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को गुणवता युक्त खाद्यान सामग्री उपलब्ध करवानें हेतू माह सितम्बर, 2023 से नवम्बर, 2023 तक कुल 48 नमूनें लिये गए जिनमें से 48 नमूनांे की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है प्राप्त रिपोर्ट में 48 नमूनें ठीक पाए गए हैं।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी, जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले ऊना राजीव शर्मा, प्रबंधक एफसीआई राजेंद्र सिंह, विजय कुमार, मोहित धीमान सहित उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पढ़िए हिमाचल की डॉ तरुणा कमल की सक्सेस स्टोरी : पहले बनी डॉक्टर फिर पहले अटेम्प्ट में क्लियर किया UPSC

एएम नाथ। शिमला : भारत में मेडिकल और सिविल सेवा परीक्षाएं बेहद चुनौतीपूर्ण हैं, जिसके लिए कई लोग सालों तक तैयारी करते हैं। जबकि अधिकांश लोगों को एक भी परीक्षा पास करना मुश्किल लगता...
article-image
हिमाचल प्रदेश

खालसापाटी-देवरा-पपलोटा सड़क के निर्माण के लिए 07.55 करोड़ रुपए स्वीकृत : मातृ शक्ति की वंदना भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग – संजय अवस्थी

सोलन: मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि मातृ शक्ति की वंदना भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है और नवरात्रि का...
article-image
हिमाचल प्रदेश

आइसलैंड की कंपनी के साथ हिमाचल प्रदेश ने किया समझौता : 8 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के इस सीए स्टोर की भंडारण क्षमता एक हजार टन होगी : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

शिमला : आइसलैंड स्थित कंपनी जियोट्रॉपी आइसलैंड नवीन भू-तापीय (जियोथर्मल) प्रौद्योगिकी का उपयोग करके पायलट आधार पर किन्नौर जिले के टापरी में एक नियंत्रित वातावरण (सीए) स्टोर स्थापित करेगी, जिससे स्थानीय सेब उत्पादकों को...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सर्वखाप समाज खून की बलि देने के लिए तैयार , हमारी बेटियों को आंखें दिखाने कोशिश की तो इनकी आंखें नोंच लेंगे : मांगेराम त्यागी

मुजफ्फरनगर : महिला पहलवानों के समर्थन में आज मुजफ्फरनगर के सोरम में सर्वखाप की पंचायत में सर्वखाप चौधरी मंच से केंद्र सरकार पर जमकर बरसे। इस दौरान त्यागी, ब्राह्मण, भूमिहार समाज के अध्यक्ष मांगेराम...
Translate »
error: Content is protected !!