श्री अमृतसर साहिब व तलवंडी साबो के दर्शन करेंगे श्रद्धालु : डिप्टी स्पीकर रौड़ी ने मुख्य मंत्री तीर्थ यात्रा स्कीम के अंतर्गत गढ़शंकर से जत्था किया रवाना

by

गढ़शंकर,  12 जनवरी :  मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की ओर से शुरु किए गए मुख्य मंत्री तीर्थ यात्रा स्कीम के अंतर्गत आज डिप्टी स्पीकर पंजाब विधान सभा जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने श्री अमृतसर साहिब व तलवंडी साबो के दर्शनों के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के जत्थे को रवाना किया। गढ़शंकर से श्रद्धालुओं की बस को रवाना करने के मौके पर डिप्टी स्पीकर ने देश-विदेश में बस रहे पंजाबियों को लोहड़ी व माघी के त्यौहार की मुबारकबाद दी। उन्होंने बताया कि दर्शनों के लिए जा रहे इस जत्थे में बीत इलाके के गांवों के श्रद्धालु शामिल है। उन्होंने कहा कि इस स्कीम के शुरु होने से पंजाब वासियों को देश भर में अलग-अलग तीर्थ स्थानों के दर्शनों के लिए जाने के लिए सफर की सुविधा नि:शुल्क मिली है। उन्होंने कहा कि इस स्कीम के अंतर्गत यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का खर्चा पंजाब सरकार कर रही है, जिसमें उनके आने-जाने, ठहरे व खाने-पीने का सारा खर्चा शामिल है। उन्होंने कहा कि धार्मिक यात्रा करने के साथ लोगों को आध्यात्मिक तौर पर मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से श्रद्धालुओं की सुख-सुविधाओं के लिए आरामदायक बसें, ठहरने के लिए सराए व यात्रा के दौरान जरुरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि ऐसा उन लोगों को ध्यन में रख कर किया गया है, जो जीवन की जरुरी व्यस्तताओं के कारण तीर्थ यात्रा करने से वंचित रह गए थे या उनके मन की इच्छा थी कि हम धार्मिक स्थानों के दर्शन करें। उन्होंने कहा कि अधिक आयु व आर्थिक तंगी के कारण पंजाब व भारत के प्रमुख धार्मिक स्थानों के दर्शन करने से वंचित लोगों के लिए मुख्य मंत्री तीर्थ यात्रा स्कीम वरदान सिद्ध हो रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की इस विशेष योजना के लिए वित्तिय वर्ष 2023-24 के दौरान 40 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। इस मौके पर ओ.एस.डी चरनजीत सिंह चन्नी, संजीव सिंह भवानीपुर, व हरजिंदर सिंह धंजल के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

You may also like

पंजाब

गढ़शंकर में चक्का जाम -संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान संगठनों ने किया

गढ़शंकर,  13 अक्तूबर:  संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर गढ़शंकर में आज विभिन्न संगठनों ने किसानों की मांगों को लेकर गढ़शंकर-होशियारपुर मुख्य मार्ग पर धरना देकर चक्का जाम किया। इस मौके पर  विभिन्न किसान...
पंजाब

राधा स्वामी सत्संग भवन माहिलपुर में चार सौ लोगों को वैक्सीन लगाया गया

माहिलपुर – माहिलपुर के राधा स्वामी सत्संग भवन में चार सौ लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएचओ माहिलपुर सतविंदर सिंह धालीवाल ने बताया कि सोमवार को हेल्थ विभाग...
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने की 21 उम्मीदवारों की जारी की सूची : केजरीवाल को चुनौती देगा पूर्व का बेटा

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन न होने पर कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी । पार्टी ने नई दिल्ली विधानसभा सीट पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे...
error: Content is protected !!