ग्राम पंचायत बखरोट में 19 जनवरी को किया जाएगा सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का आयोजन

by

करसोग : करसोग में आयोजित किए जाने वाले सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के आयोजन को लेकर एसडीएम करसोग नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों ने भाग लिया।
इस अवसर पर एसडीएम ने कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि करसोग उपमंडल में 19 जनवरी, 2024 को ग्राम पंचायत बखरोट में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष विनय कुमार मुख्यातिथि होंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बखरोट के आसपास की 5 ग्राम पंचायतों बखरोट, सोरता, कलाशन, कनेरी माहोग व दछैन के लोगों की विभिन्न समस्याओं को सुन जाएगा और मौके पर ही उनका समाधान भी किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में उपमंडल स्तर के अधिकारियों के साथ-साथ जिला स्तर के विभिन्न विभागों के अधिकारी भी इस मौके पर लोगों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनियां भी लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ भी संवाद किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि निर्धारित कार्यक्रम से 2 दिन पूर्व 17 जनवरी को ग्राम पंचायत बखरोट, पंचायत घर में कार्यक्रम से पूर्व सरकार गांव के द्वार से संबंधित एक प्री-कैंप का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें चिन्हित पंचायतों के लोग अपनी विभिन्न समस्याओं को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के समक्ष समाधान के संबंध में प्रस्तुत कर सकते सकते है।
एसडीएम ने कहा कि सरकार के महत्वकांक्षी कार्यक्रम सरकार गांव के द्वार का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का उनके घर द्वार के समीप समाधान कर उन्हें राहत पहंुचाना और मौके पर ही समस्याओं का समाधान करना है।
बैठक में तहसीलदार कैलाश कौंडल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।
.0.

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

राजकीय महाविद्यालय बड़सर में छात्र संगठन एनएसयूआई के सांस्कृतिक समारोह ‘आगाज-2023’ : खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियांे में अवश्य भाग लें युवा: इंद्र दत्त लखनपाल

विधायक ने बड़सर कालेज में एनएसयूआई के सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लिया भाग बड़सर 01 दिसंबर। विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा है कि विद्यार्थी जीवन एवं युवावस्था में खेलकूद,...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

आम आदमी पार्टी ने करीब 30 घंटे बाद चुप्पी तोड़ी : केजरीवाल के पीए ने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ अभद्रता की, सीएम ने इसका संज्ञान लेकर ऐक्शन लेने को कहा

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के मामले में आम आदमी पार्टी ने करीब 30 घंटे बाद चुप्पी तोड़ी। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

एनएसएस का थानाकलां में सात दिवसीय विशेष शिविर सम्पन्न

ऊना, 9 दिसंबर: राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थानाकलां में एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर आज सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। शिविर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए सभी को एकजुट होकर करना होगा कार्य – DC मनमोहन शर्मा

सोलन : नशा मुक्त अभियान-2.0 के तहत ज़िला स्तरीय कार्य योजना तैयार करने तथा सुझाव लेने के दृष्टिगत ज़िला स्तरीय समिति की बैठक आज यहां आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त सोलन मनमोहन...
Translate »
error: Content is protected !!