सोलन ज़िला के ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रमों की तिथियां पुनः निर्धारित

by
सोलन :   ज़िला में आयोजित होने वाले ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की तिथियों को कुछ अपरिहार्य कारणों के दृष्टिगत पुनः निर्धारित किया गया है। यह जानकारी आज यहां उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने दी।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि पुनः निर्धारित कार्यक्रम सारिणी के अनुसार सोलन विधानसभा क्षेत्र का ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम 21 जनवरी, 2024 को चायल में आयोजित किया जाएगा। प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल 23 जनवरी, 2024 को कसौली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होने वाले ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत नारायणी में आयोजित होगा।
उपायुक्त ने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र का ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम 24 जनवरी, 2024 को साईं में आयोजित किया जाएगा। मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व एवं नगर नियोजन) राम कुमार इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
उन्होंने कहा कि 25 जनवरी, 2024 को नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र का ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम पंजैहरा में आयोजित किया जाएगा। प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी 27 जनवरी, 2024 को अर्की विधानसभा क्षेत्र के कुनिहार में आयोजित होने वाले ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
उन्होंने कहा कि ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित बनाया जा रहा है और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जा रही है।
मनमोहन शर्मा ने लोगों से आग्रह किया विभिन्न समस्याओं के निपटारे के लिए दिए जा रहे अपने आवेदन पत्रों में अपना मोबाईल नम्बर अवश्य अंकित करें ताकि आवेदन पत्र पर की गई कार्यवाही की पूरी जानकारी प्रदान की जा सके।

You may also like

हिमाचल प्रदेश

सड़कों की मरम्मत के लिए 23 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत , सेब उत्पादक क्षेत्रों में सड़क बहाली को दी जाएगी प्राथमिकता: मुख्यमंत्री

शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां लोक निर्माण विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश और भू-स्खलन के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों की...
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री सुक्खू का जयराम ठाकुर पर तंज : इन दिनों जयराम ठाकुर काफी कन्फ्यूज हो गए है, ऐसा लगता है कि उनकी भाजपा विधायक दल पर पकड़ ही नहीं

रोहित भदसाली। शिमला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत सुबह 11 बजे हुई. शोकोद्गार के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कानून व्यवस्था पर नियम- 67 स्थगन प्रस्ताव के तहत चर्चा मांगी....
हिमाचल प्रदेश

समाज के सुधार व विकास के लिए शिक्षा एक सशक्त माध्यम : कुलदीप सिंह पठानिया

चुवाड़ी से चंबा के बीच लगभग 7 किलोमीटर लंबी सुरंग का निर्माण करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता राइजिंग स्टार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उदयपुर के वार्षिक समारोह में विधानसभा अध्यक्ष ने नवाजे मेधावी एएम नाथ।...
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

15 अक्तूबर तक कर सकते हैं अप्लाई : राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज में 8 वीं में दाखिले को आवेदन आमंत्रित

धर्मशाला, 2 अगस्त। राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (आर.आई.एम.सी.) देहरादून में जुलाई 2024 के सत्र के लिए आठवीं कक्षा में दाखिले को आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक पात्र उम्मीदवार 15 अक्तूबर 2023 तक इसके लिए...
error: Content is protected !!