केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के निर्देश पर एक टीम ने पालकवाह में किया सर्वे

by
पालकवाह में 20 दिन के भीतर स्थापित होगा ऑक्सीजन प्लांट
ऊना – केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के निर्देश पर पालकवाह में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए आज एक टीम ने सर्वे किया। सर्वेक्षण के दौरान टीम के साथ एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार तथा एसडीएम हरोली गौरव चौधरी भी उपस्थित रहे।
अनुराग ठाकुर के निर्देश पर हरोली उप-मंडल के तहत पालकवाह में 500 एलएमपी का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाना है, जिससे 100 बिस्तरों को लगातार ऑक्सीजन सप्लाई मिल सकेगी। सूरत से आई सर्वेक्षण टीम के प्रभारी मंजीत जुनेजा ने बताया कि अनुराग ठाकुर के निर्देश पर उनकी टीम पालकवाह में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की संभावनाएं तलाशने के लिए पहुंची है। टीम ने परिसर का मुआयना किया तथा यहां पर प्लांट लगाने में कोई समस्या नहीं है। सर्वे की पूरी रिपोर्ट टीम दिल्ली जाकर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को सौंपेगी और 15 से 20 दिन में यह प्लांट तैयार हो जाएगा, जो कोरोना मरीजों की मुश्किलें कम करने में मददगार सिद्ध होगा।
टीम के साथ उपस्थित रहे हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार मिलकर बेहतर प्रबंधन कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने मदद को हाथ बढ़ाए हैं, जोकि एक सराहनीय कदम है। कोविड के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए आने वाले दिनों में कोई कमी न हो, इसलिए पालकवाह में लगभग 75 लाख रुपए की लागत से ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए अनुराग ठाकुर सहयोग कर हैं, जिसके लिए उनका धन्यवाद है।
प्रो. राम कुमार ने कहा कि कोविड का प्रबंधन हिमाचल प्रदेश में बेहतर ढंग से हो रहा है। प्रदेश में कहीं भी कोरोना मरीजों को बैड अथवा ऑक्सीजन की कमी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। सरकार व प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में कोविड हिमाचल प्रदेश को डबल ईंजन का लाभ मिल रहा है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

देवी मां शिकारी की छांव में प्राकृतिक सौंदर्य, ट्री हाउस और ईको टूरिज्म का अनूठा संगम बायोडायवर्सिटी पार्क :

हिमाचल का नया ‘सैरगाह’: भुलाह का बायोडायवर्सिटी पार्क बना देशभर के पर्यटकों का पसंदीदा ठिकाना एएम नाथ।  मंडी : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में नाचन वन मंडल के अंतर्गत जंजैहली के भुलाह में...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय – सफेदा,पापुलर और बांस तथा खैर व अन्य पेड़ों की कटाई पर प्रतिबंध

एएम नाथ। शिमला :  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां आयोजित हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की। मंत्रिमंडल ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा उनकी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

शौक का कोई मोल नहीं, स्कूटी के VVIP नंबर के लिए हमीरपुर के शख्स ने खोला खजाना

एक लाख की स्कूटी के लिए 14 लाख रुपये में लिया वीआईपी नंबर, इतने में आ जाती 3 कारें एएम नाथ। हमीरपुर :  कहते हैं कि शौक का कोई मोल नहीं होता है। ऐसा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विधायक चैतन्य शर्मा ने DC जतिन लाल का जिला कार्यभार संभालने पर किया स्वागत : सरकार व जिला प्रशासन के सहयोग से सुदृढ़ किया जाएगा गगरेट विस का बुनियादी ढांचा – चैतन्य शर्मा

विकासात्मक कार्यों को गति प्रदान करने को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक ऊना, 13 फरवरी – गगरेट विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक चैतन्य शर्मा ने मंगलवार को उपायुक्त जतिन लाल को जिला ऊना...
Translate »
error: Content is protected !!