एएम नाथ। चंबा (तुणूहट्टी) : हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज पंजाब राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र कटोरी बंगला के डोबाला डंगा से छम्बर गांव तक सम्पर्क सड़क का शिलान्यास किया।
कुलदीप सिंह पठानिया ने गदियाड़ा गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि डोबाला डंगा-छम्बर संपर्क सड़क के निर्माण कार्यों पर 66 लाख रूपयों की राशि व्यय होगी। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि डोबाला डंगा-छम्बर संपर्क सड़क को इस क्षेत्र के गांव भोटन तक विस्तार देने के लिए सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। निर्माण कार्य आगामी वित्त वर्ष में शुरू किया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने विभागीय निर्धारित नियमों के पूरा होने की अवस्था में राजकीय माध्यमिक विद्यालय समोतर को उच्च विद्यालय में स्तरोन्नत करने का भरोसा दिया।
उन्होंने स्थानीय लोगों की मांग पर
तुणूहट्टी- रोणी संपर्क मार्ग पर बस सेवा के परिचालन को शुरू करने का आश्वासन दिया ।
उन्होंने यह भी कहा कि इस क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित बनाने को लेकर 24 लाख रुपए की धन राशि व्यय की जा रही है ।
कुलदीप सिंह पठानिया ने लगातार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित बनाने को लेकर विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी जारी किए ।
उन्होंने कहा कि डोबाला डंगा- छम्बर संपर्क सड़क के निर्मित हो जाने से जोहड़, गरनेडी, चलेला, छम्बर, चरमाणी, वासा, गोचर, चौँका इत्यादि गाँव की एक हजार से अधिक आबादी को सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर अधिक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग दिवाकर पठानिया, डीएफओ रजनीश महाजन, पुलिस इंस्पेक्टर रमन चौधरी, अधिशासी अभियंता हर्षपुरी, राकेश ठाकुर प्रधान ग्राम पंचायत तारागढ़ सिकंदर कुमार, तुणूहट्टी सुनीता देवी सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।