नितिन गड़करी ने कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करवाने का दिया आश्वासन
एएम नाथ। चम्बा
जनजातीय विधानसभा क्षेत्र पांगी-भरमौर के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक डॉ. जनक राज की अध्यक्षता में वीरवार को दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मन्त्री श्री नितिन गड़करी जी से मुलाक़ात की। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री से पाँगी-भरमौर विधानसभा के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की।
विधायक डॉ. जनक राज ने कहा कि होली-उतराला सड़क निर्माण कार्य केंद्र सरकार की सहायता के बिना नहीं हो सकता। इसके साथ ही प्रस्तावित पठानकोट किल्लाड राष्ट्रीय उच्च मार्ग को स्वीकृति प्रदान की जाए। धर्मशाला से ब्रेही (धरवाला) वाया लमडल सड़क/सुरंग मार्ग से जोड़ने, पठानकोट से क़िलाड व सुराल से लेह मार्ग जो सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है के निर्माण कार्य को प्राथमिकता से विचार करने तथा भनोड़ी से प्रेग्राँ (किल्लाड) प्रस्तावित 21 कि॰मी॰ रज्जु मार्ग निर्माण कार्य को शुरू करवाने के लिये माँग पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने हमारी माँगों पर सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए इन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करवाने का आश्वासन दिया।