एएम नाथ। चंबा : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने उप-मुख्यमंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री जी की धर्मपत्नी प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री जी के दुःखद निधन होने पर उनके निवास स्थान पहुंचकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। विधानसभा अध्यक्ष ने प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक-संतप्त परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना भी की।
उन्होंने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें तथा भाई मुकेश जी एवं परिवारजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।