हिमाचल में आटीपीसीआर रिपोर्ट का इन्तजार कर रही है ऊना की जनता : जोशी

by

ऊना :  हिमाचल की जयराम भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल हो रही है और भाजपा के मुख्यमन्त्री व मन्त्री हवाओं में वाते करते झूठी लोकपिंयता हासिल करने कर प्रयास कर रहे हैं वल्कि हकीकत यह है कि हिमाचल की जयराम भाजपा सरकार का प्रशासन पर कोई पकड नही रही है। यह आरोप ऊना जिला कांग्रेस कमेटी के जिला सचिव सतीश जोशी ने लगाते हुए कहा कि ऊना जिला में पिछले दो सप्ताह से आरटी व पीसीआर रिपोर्ट नही आ रही है। इन रिपोर्टा की देरी को लेकर जिला वासियों में कई प्रकार की अशंका वनी हुई है क्योकि विशेषज्ञों का कहना कि कोरोना टैस्ट की रिपोर्ट एक घण्टे के भीतर आ जानी चाहिए पर प्रदेश की सरकार जनता के साथ इस प्रकार हास्यप्रद कर रही है कि मरीज का कोरोना के लिए टैस्ट स्वस्थ्य विभाग ने लिया नहीं होता और दो घण्टेपहले ही मोवईल फोन पर सन्देश आ जाता है कि आपका सैम्पल उक्त डॉक्टर ने ले लिया है जिसको जांच के लिए टांडा मैडिकल कॉलेज में भेजा गयरा है परन्तु सन्देश आने के चार घण्टे के वाद सैम्पल तो विभाग ले लेता है परन्तु दो सप्ताह वीत जाने के वाद भी रिपोर्ट लोगों को नहीं मिल रही है। सतीश जोशी ने कहा कि जिस कारण से लोगों को बहुत सी दिक्कतें आ रही हैं जिनको आरटीपीसीआर रिपोर्ट लेकर वोर्डर क्रोस करने हैं उनके लिए यह असुविधा चिन्ता का विषय वना हुआ हैI  जोशी ने कहा कि बहुत से मजदूर आरटीपीसीआर रिपोर्ट न मिलने के कारण वेरोजगार हो गए हैं और उद्योगों के बाहर बैठे अपनी रिपोर्ट का इन्तजार कर रहे हैं I  इन उद्योगांे के मालिकों का कहना है कि इन मजदूरों में कोरोना जैसे लक्ष्ण की जानकारी उन्हे मिला है जिस के लिए इन्हें आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाने के लिए कहा गया है। कांगेस सचिव ने कहा कि उन्हे जानकारी मिली है कि हिमाचल प्रदेश में रोजाना 4000 से भी ज्यादा सैम्पल लिए जा रहें हैं परन्तु प्रदेश की एक मात्र टांडा मैडिकल सैन्टर में 150 सैम्पल एक दिन हो पा रहे हैं   ।

कांगेस सचिव ने कहा कि उधर सरकार ने मैहतपुर, आजौली  सहित सहजोवाल वार्डर पर लगे वैरियर पर 72 घण्टे पूर्व की आरटीपीसीआर रिपोर्ट की प्राथमिकता जरूरी कर दी है। जव रिपोर्ट ही दो हफते से नही आ रही है तो  72 घण्टे वाली रिपोर्ट जनता कहां से दिखाए घ् कांग्रेस के जिला सचिव ने कहा कि भाजपा की सरकार व प्रशासन हर फैसला गल्त ले रही है जनता और विपक्ष को न तो विश्वास में लिया जा रहा है न ही उनकी समस्याओं को देखा जा रहा है जोशी ने कहा कि आधे लॉकडाऊन कर्फू का फायदा क्या है? आज तो हार्डवेयर वाले दूध वेच रहे हैं और हल्वाईयों से दूध वेचने का फुल सप्लाई का लाईसैंस मांगा जा रहा है कांग्रेस सचिव जोशी ने कहा कि ऊना जिला में प्रशासन को जिलाभर में व्यापारियों व विपक्ष के नेताओं के साथ वैठ कर सामूहिक जनहित फैसले लेने चाहिए जिससे जिला में जिससे कोरोना की चेन टूट सके। इस मौके पर व्लॉक युवा कांग्रेस के प्रधान प्रदीप भारद्वाज व महासचिव प्रदीप कुमार विक्का भी उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

राष्ट्रीय , हिमाचल प्रदेश

हत्या के प्रयास के दो आरोपियों को मैक्लोडगंज से जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किया गिरफ्तार

धर्मशाला। पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज से जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हत्या के प्रयास के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है और...
हिमाचल प्रदेश

26 नए विधायकों की 2 दिवसीय ई-विधान ट्रेनिंग शुरू : राज्य की वित्तीय स्थिति को समझाने पर जोर

शिमला : 14वीं विधान सभा के लिए पहली बार चुनाव जीत कर आए 26 नए विधायकों की 2 दिवसीय ई-विधान ट्रेनिंग विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की अध्यक्षता में आज से शुरू हो गई...
article-image
हिमाचल प्रदेश

धर्मपुर में विभिन्न विभागों कीआपदा प्रभावित 90 प्रतिशत से अधिक योजनाएं बहाल ;

धर्मपुर (मंडी)28 सितम्बर – विधायक चंद्र शेखर ने कहा कि वर्तमान समय में विधानसभा क्षेत्र में आपदा प्रभावित 90 प्रतिशत से अधिक सड़कें, जलशक्ति विभाग की स्कीमें और बिजली की सप्लाई बहाल कर दी...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

शेरे-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह ने रण कौशल से बहुत कम उम्र में एक ऐसे शानदार और बड़े साम्राज्य का गठन कर डाला था — शेरे-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह को उनकी जयंती पर सतलुज ब्यास टाइम्स की और से कोटि कोटि नमन

शेरे-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह की 12 साल की उम्र में पिता का साया उठ गया था। चेचक ने एक आंख छीन ली, पढ़ने-लिखने का खुद को मौका नहीं मिला लेकिन शिक्षा के पुजारी थे।...
Translate »
error: Content is protected !!