गढ़शंकर : 15 फरवरी : जिला रेड क्रॉस सोसायटी के नेतृत्व और बीडीसी ब्लड सेंटर नवांशहर के तकनीकी सहयोग से गांव मेंहिंदवानी में सेवानिवृत्त सूबेदार संतोख चंद और गांव मेंहिंदवानी के निवासियों द्वारा 19 फरवरी को स्वर्गीय गौरव की याद को समर्पित स्वैच्छिक रक्तदान कैंप शिव मंदिर मेंहिंदवानी में लगाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए संतोख चंद ने बताया कि रक्तदान शिविर का आयोजन कर अपने दिवंगत पुत्र गौरव की स्मृति को जीवित रखने का यह प्रयास किया है। इस दौरान रक्तदाताओं को परिवार द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर शम्मी फौजी, मोटिवेटर विजय कुमार जौली, सतीश कुमार, गुरदीप धीमान , नितिन कोछड़ मौजूद रहे।