माह के तीसरे शनिवार को शिक्षण- संस्थानों में ईएलसी के द्वारा विभिन्न जागरूक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा : तहसीलदार निर्वाचन अनूप डोगरा

by

मतदाता साक्षरता क्लब के तत्वाधान में विभिन्न प्रकार की मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित ।

एएम नाथ। चम्बा 17 फरवरी :
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल के दिशा निर्देशों अनुसार जिला चंबा के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के उच्च शिक्षण संस्थानों में मतदाता साक्षरता क्लब के तत्वाधान में विभिन्न प्रकार की मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
तहसीलदार निर्वाचन अनूप डोगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को शिक्षण- संस्थानों में ईएलसी के द्वारा विभिन्न जागरूक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में राजकीय महाविद्यालय भरमौर में ईएलसी,स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक किया।
राष्ट्रीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा व भरमौर में पोस्टर नारा लेखन प्रतियोगिता करवाई गई व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरोल में भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
वहीं दूसरी और जनजातिय क्षेत्र भरमौर उप मंडल में भी सहायक रिटर्निंग अधिकारी व अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर नवीन तंवर ने राजकीय महाविद्यालय भरमौर में ईएलसी,स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक किया।
उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हर भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिए मतदाता भविष्य का विधाता होता है।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि 18- 19 वर्ष की आयु या इससे अधिक आयु का मतदाता वोट बनवाने से वंचित न रहे और अधिक से अधिक लोग मतदान में हिस्सा ले। मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना भी हमारे एक बड़ी जिम्मेदारी है जिससे लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सके।
उन्होंने कहा कि युवा मतदाताओं को युवा पीढ़ियां को मतदान के लिए जागरूक करना चाहिए मतदान से अपने योग्य उम्मीदवार को चयनित करें। उन्होंने यह भी कहा कि एक जिम्मेदार मतदाता ही सभी में जागरूकता ला सकता है हमें वोट डालने का अधिकार है इसका हमें उपयोग करना चाहिए । उन्होंने उपस्थित छात्र -छात्राओं से अपने आस – पड़ोस के पात्र मतदाताओं को भी जागरूक करने व दिव्यांग और बुजुर्ग व्यक्तियों की सहायता करने की अपील भी की।
इसके अतिरिक्त एसडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा की अध्यक्षता में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भरमौर और तहसीलदार व नायब तहसीलदार तथा सभी बूथ में बीएलओ ने विभिन्न शिक्षण संस्थानों में जाकर ईएलसी के बारे में बच्चों को जागरूक किया और वोट बनवाने और वोट डालने का महत्व बताया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

तत्तापानी में आयोजित जिला स्तरीय मकर संक्रांति मेला सम्पन्न : प्राकृतिक आपदा से प्रदेश भर में 12 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ, लेकिन केंद्र से कोई बड़ा पैकेज आपदा के समय में नहीं मिल पाया – विक्रमादित्य

एएम नाथ।  तत्तापानी  :  मंडी जिला के प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल तत्तापानी में मनाया जाने वाला दो दिवसीय जिला स्तरीय लोहड़ी मकर संक्रांति मेला सम्पन्न हो गया। समापन समारोह के मुख्यातिथि लोक निर्माण मंत्री...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार ने किया छात्र-छात्राओं की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ: मैदान हो या क्लासरूम, कड़ी मेहनत करें विद्यार्थी: सुनील शर्मा बिट्टू

हमीरपुर 23 अक्तूबर। अंडर-19 छात्र-छात्राओं की तीन दिवसीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता सोमवार को अणु के सिंथेटिक ट्रैक पर आरंभ हुई। इसमें जिले भर के स्कूलों के एथलीट भाग ले रहे हैं। मुख्यमंत्री के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

चंबा के ऐतिहासिक चौगान को बंद करने के ज़िला दंडाधिकारी ने जारी किए आदेश : 1 दिसंबर से सभी गतिविधियां होगी  प्रतिबंधित

सर्दियों के दौरान रख-रखाव कार्यों  के लिए बंद की जाती हैं गतिविधियां एएम नाथ। चंबा :  चंबा के ऐतिहासिक चौगान नंबर एक  को विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के लिए 1 दिसंबर 2024 से प्रतिबंधित...
article-image
हिमाचल प्रदेश

समाज के समग्र विकास में महिलाओं का अहम योगदानः सत्ती

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित ऊना (8 मार्च)- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आज राजकीय कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द में मनाया गया, जिसमें छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल...
Translate »
error: Content is protected !!