किसानों के साथ मजबूती के साथ खड़ी है कांग्रेस: सांसद मनीष तिवारी

by

नवांशहर विधानसभा क्षेत्र का विकास या तो कांग्रेस की सरकार या फिर सांसद तिवारी द्वारा जारी ग्रांट से हुआ: :  पूर्व विधायक अंगद सिंह

राहों/ नवांशहर, 26 फरवरी: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि कांग्रेस किसानों की मांगों के समर्थन में मजबूती के साथ खड़ी है और केंद्र सरकार को उनके साथ किया गया फायदा पूरा करना चाहिए। सांसद तिवारी राहों और गांव जेठू माजरा में अयोजित अलग-अलग जनसाभाओं को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर सांसद ने केंद्र सरकार पर तीन काले खेती कानूनों की वापसी के ऐलान के वक्त किसानों के साथ किए गए वायदे से भागने का आरोप लगाया। जिसके चलते मजबूरन किसानों को दिल्ली की तरफ कूच करना पड़ा और युवा किसान शुभकरण सिंह की शहादत हुई। सांसद ने जोर देते हुए कहा कि उन्होंने लोकसभा में भी एमएसपी का मुद्दा उठाया था और सरकार से एक बार फिर संसद का विशेष सत्र बुलाकर एमएसपी पर कानून लाने की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार आने पर पार्टी एमएसपी की कानूनी गारंटी देते हुए, कानून लेकर आएगी।
सांसद तिवारी ने कहा कि यह चुनाव देश का भविष्य तय करेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के दौरान जहां हर जरूरी वस्तुओं के रेट आसमान को छू रहे हैं। वहीं पर, सरकार का किसान और मजदूर विरोधी चेहरा अब लोगों के सामने आ चुका है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से लोगों के सर्वपक्षीय विकास को प्राथमिकता दी है। देश में पार्टी की सरकारों के दौरान ही विकास हुआ है।
इस दौरान पूर्व विधायक अंगद सिंह ने कहा कि नवांशहर विधानसभा क्षेत्र का विकास या तो कांग्रेस पार्टी की सरकार में हुआ है, या फिर सांसद तिवारी द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र से जारी ग्रांट के साथ हुआ है। जबकि मौजूदा राज्य सरकार सिर्फ खोखले वादे करके लोगों को धोखा देने का काम कर रही है। इस दौरान उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का वोट देकर एक बार फिर से सांसद तिवारी को जिताने की अपील की।
जहां आने के अलावा, ब्लॉक समिति चेयरमैन गुरजीत सिंह हैप्पी, नगर कौंसिल राहों के प्रधान अमरजीत सिंह बिट्टा, नगर कौंसिल राहों के उप प्रधान महेंद्र पाल, ब्लॉक समिति मेंबर और ब्लाक कांग्रेस प्रधान जोगिंदर सिंह भगोरा, ब्लॉक समिति मेंबर जेठू माजरा राज कुमार राजा, सरपंच जेठू माजरा मैडम सविता, पूर्व सरपंच कृपाल कौर, पूर्व सरपंच मुख्तयार सिंह, पंच मक्खन सिंह, पंच संदीप सिंह, दशहरा कमेटी के प्रधान बिट्टू चोपड़ा, शॉपकीपर एसोसिएशन के प्रधान मनदीप राणा, नरेंद्र चाहल, स्वरूप सिंह बडवाल, बब्बू चोपड़ा, कुलवीर सिंह सरपंच, डा. गुरनाम सिंह सैनी, बलदेव भारती, पूर्व सरपंच पवन कुमार, सरपंच परमजीत सिंह, सरपंच जरनैल सिंह, मनदीप थांदी भी मौजूद रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

केजरीवाल को बड़ा झटका, केजरीवाल अभी जेल में ही रहेंगे : हाईकोर्ट ने कर दिया जमानत देने से इनकार

नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट से अरविंद  केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। ट्रायल कोर्ट के आदेश पर रोक की मांग वाली याचिका पर कोर्ट ने फैसला सुनाया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अभी...
article-image
पंजाब

Harjinder Singh took over as

Hoshiarpur /Daljeet Ajnoha /July 27 Under the transfers made in the Education Department by the Punjab Government, Harjinder Singh took over as DEO (Elementary). On this occasion, the staff members congratulated him and said...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नाम पर होगा सीमा कॉलेज का नामकरणः मुख्यमंत्री सुक्खू

मुख्यमंत्री ने रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र को दी 100 करोड़ रुपये की सौगात एएम नाथ। शिमला।  मुख्यमंत्री सुखविद्र सिंह सुक्खू ने आज शिमला जिला के रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र को 100.95 करोड़ रुपये की सौगात दी।...
article-image
पंजाब

गढ़शंकर-नंगल सड़क को जल्द बनाने की मांग को लेकर 29 अप्रैल को धरने की तैयारियों सम्पूर्ण ; मट्टू

गढ़शंकर l गढ़शंकर-नंगल सड़क को जल्द से जल्द बनाने की कंडी संघर्ष कमेटी की मांग को लेकर शनिवार 29 अप्रैल को ट्रक यूनियन गढ़शंकर के समीप धरने की तैयारी पूरी कर ली गयी है...
Translate »
error: Content is protected !!