पटियाला : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने थाना अनाज मंडी पटियाला के अधीन फग्गनमाजरा के इंचार्ज सहायक सब-इंस्पेक्टर एएसआई नराता राम को 8,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। ब्यूरो प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुलिसकर्मी को जसप्रीत सिंह निवासी सरहिंद, जिला फतेहगढ़ साहिब की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उक्त एएसआई अवैध तौर पर जब्त वाहन को छुड़वाने के बदले में 8,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा था। जांच के बाद विजिलेंस ने जाल बिछाया और रिश्वत लेते पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया।