शराब के ठेको की नीलामी में आरक्षित मूल्य की तुलना में 7.42 प्रतिशत की वृद्धि

by
हमीरपुर 05 मार्च। वर्ष 2024-2025 के लिए जिला हमीरपुर की पांच शराब के ठेको के आवंटन हेतु निविदा एवं बोली प्रक्रिया मंगलवार को बचत भवन हमीरपुर में एडीसी मनेश यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
सर्वप्रथम इकाई संख्या 01-नादौन इकाई की बोली आरंभ की गई। इस इकाई के लिये नवीन ठाकुर द्वारा दायर मूल्य 24 करोड़ 71 लाख 26 हजार 152 रुपये की निविदा पाई गई जिसे पीठासीन अधिकारी द्वारा सफल आबंटी घोषित किया गया।
इकाई संख्या 02-हमीरपुर के लिये नीलामी प्रकिया शुरू की गई। इस आबकारी इकाई के लिये 23.50 करोड़ रुपये की बोली दी गई तथा इस बोली प्रक्रिया में सर्वाधिक बोली मूल्य 25.01 करोड दी गई। बोली प्रकिया के उपरान्त निविदा बाक्स को खोला गया जिसमें दो निविदाएं प्राप्त हुई। सर्वाधिक निविदा सुरजीत सिंह द्वारा दायर मूल्य 24 करोड़ 88 लाख 88 हजार 888 रुपये की पाई गई जोकि बोली से कम पाई गई। अतः पीठासीन अधिकारी ने मै. प्रभात सिंह अमित कौशल को सफल आबंटी घोषित किया।
इकाई संख्या 03-सुजानपुर के लिये आरक्षित मूल्य 14,05,60,275 रुपये निर्धारित किया गया था। इस ईकाई के लिये कुल एक आवेदन प्राप्त हुआ था। इकाई संख्या 03-सुजानपुर के लिये श्री लखविन्दर सिंह राणा द्वारा दायर मुल्य 14 करोड़ 10 लाख रुपये की निविदा पाई गई जिसे सफल आंवटी घोषित किया गया ।
इकाई संख्या 04- बड़सर के लिये आरक्षित मुल्य 19,43,90,790 रुपये निर्धारित किया गया था। इस इकाई के लिये ठाकुर बदर्स द्वारा 20 करोड़ की बोली दी गई तथा इस बोली प्रकिया में सर्वाधिक बोली 23.25 करोड़ भी ठाकुर ब्रदर्स द्वारा ही दी गई। तदोपरान्त निविदा बाक्स को खोला गया जिसमें तीन निविदाएं प्राप्त हुई। सर्वाधिक निविदा मै. विशाल ठाकुर अभिषेक ठाकुर द्वारा दायर मूल्य 24.75 करोड़ की पाई गई जोकि बोली से अधिक पाई जाने के कारण मै. विशाल ठाकुर अभिषेक ठाकुर को सफल आबंटी घोषित किया गया।
इकाई संख्या 05-भोरंज के लिये आरक्षित मुल्य 23,57,02,523 रुपये निर्धारित किया गया था। भोरज यूनिट के लिये मात्र श्री रमेश चन्द की निविदा 23 करोड 63 लाख प्राप्त हुई जिसे पीठासीन अधिकारी द्वारा सफल आबंटी घोषित किया गया ।
नीलामी प्रकिया में पांच आबकारी इकाईयों के लिये निर्धारित आरक्षित मूल्य एक सौ चार करोड़ पैतालीस लाख चैदह हजार चार सौ नब्बे की तुलना में सात करोड़ पचहतर लाख ग्यारह हजार एक सौ बासठ की अधिक निविदा बोली प्राप्त हुई, जिसमें निर्धारित आरक्षित मूल्य की तुलना में 7.42 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
इस नीलामी प्रक्रिया में संयुक्त आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी कुलभूषण गौतम, सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी वीरेंद्र दत्त, और उप-आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी वरुण कटोच बतौर समिति सदस्य व अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

हाजिरी अब बायोमीट्रिक मशीनों के माध्यम से : सरकारी दफ्तरों और स्कूलों में शिक्षकों और कर्मचारियों को समय पर पहुंचना होगा

शिमला : हिमाचल के सरकारी ऑफिस में हाजिरी अब बायोमीट्रिक मशीनों के माध्यम से ही लगेगी। हिमाचल हाईकोर्ट ने स्कूलों सहित सभी सरकारी कार्यालयों, बोर्डों और निगमों में बायोमीट्रिक मशीनों से कर्मचारियों की 100%...
article-image
पंजाब , राष्ट्रीय , हिमाचल प्रदेश

गुजरात में पहले चरण में 89 सीटों पर होगा चुनाव, नामांकन प्रक्रिया पूरी, 17 तक ले सकते हैं नाम वापसी

गुजरात। गुजरात में 1 दिसंबर से पहले चरण में 89 सीटों पर चुनाव होगा। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है तथा अब 17 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। चुनाव...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

24 साल की बहू और 48 साल के ससुर ने रजामंदी से बनाए रिलेशन : चेहरे पर जबरदस्त मुस्कुराहट लिए बेटे ने बताया कि उसकी पत्नी प्रेग्नेंट है

48 साल के व्यक्ति ने अपने बहू के साथ बिताए अंतरंग पलों का जिक्र किया है। शख्स ने जो बताया वो हैरान करने वाला है। आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से. कोई...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सामने आने लगे है सुक्खू सरकार के भ्रष्टाचार, बनेगा घोटालों का रिकॉर्ड : जयराम ठाकुर

बिना काम किए ही घोटाले करने वाली सरकार चला रही है कांग्रेस,   मुख्यमंत्री अपनी ससुराल के ही अस्पताल और स्कूल बंद करवा दिए 600 करोड़ के विकास कार्य देहरा में बीजेपी सरकार में हुए, ...
Translate »
error: Content is protected !!