कांग्रेस प्रत्याशियों पर दिल्ली में चर्चा, विधायकों को प्रत्याशी बनाना है या नहीं, होगा फैसला : मुंबई से राहुल गांधी के साथ आज दिल्ली लौटेंगे सुक्खू

by
एएम नाथ। शिमला :   लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम पर कांग्रेस पार्टी दिल्ली में सोमवार शाम को होने वाली बैठक में चर्चा कर सकती है। हालांकि प्रत्याशी तय करने को लेकर सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की मीटिंग अभी होनी है, लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए मुंबई गए हैं। सोमवार शाम को वह मुंबई से दिल्ली लौटेंगे। राहुल गांधी के भी दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है। दिल्ली लौटने के बाद मुख्यमंत्री पार्टी हाईकमान में अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे और लोकसभा चुनाव के संभावित प्रत्याशियों को लेकर भी चर्चा हो सकती है। इससे पहले शिमला में हुई बैठक में संभावित प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हुई थी, लेकिन पार्टी को यह फैसला लेना है कि लोकसभा चुनाव में सिटिंग एमएल को प्रत्याशी बनाना है या नहीं। कांग्रेस विधायक दल में बगावत होने के बाद अब यह जोखिम भरा कदम होगा।
इससे पहले दिल्ली में हुई बैठक में यह तय हो गया था कि विधायकों को भी टिकट दिए जा सकते हैं, लेकिन अब स्थितियां बदल गई हैं। विधानसभा के भीतर कांग्रेस के विधायकों की संख्या में से छह बगावत के कारण कम हो गए हैं। इसलिए वर्तमान स्थितियों के अनुसार यह फैसला लेना होगा कि विधायकों को टिकट देना है या नहीं। दूसरी तरफ, भाजपा ने हमीरपुर सीट से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और शिमला सीट से वर्तमान सांसद सुरेश कश्यप को टिकट दे दिया है। मंडी और कांगड़ा संसदीय सीट पर भाजपा ने अभी प्रत्याशी नहीं दिए हैं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

खूनी खेल पत्नियों का : प्रेम में पति बना बाधा तो उतारा मौत के घाट

लुधियाना  : पंजाब के लुधियाना से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां दो अलग-अलग इलाकों में पत्नियों ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी है. पहला मामला थाना...
हिमाचल प्रदेश

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत वेबिनार का आयोजन

ऊना – नीति आयोग द्वारा अधिकृत भारतीय शिक्षक मंडल द्वारा जिला परियोजना कार्यालय के सौजन्य से राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में अध्यापक की भूमिका पर एक वैबिनार का आयोजन किया गया जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त, ऊना...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने हमीरपुर में 2.30 करोड़ रुपये के सौंदर्यीकरण कार्योंं का किया लोकार्पण

एएम नाथ। शिमला :  मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज जिला हमीरपुर में 2.30 करोड़ रुपये की लागत से तैयार विभिन्न सौंदर्यीकरण के कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने बस स्टैंड हमीरपुर के सामने रानी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जम्मू-कश्मीर से आए यात्रियों के जत्थों ने छडिय़ों के साथ भरमौर पहुंचे , जमाया डेरा : आज भी ठप रहेंगी भरमौर से गौरीकुंड के लिए उड़ानें

एएम नाथ। भरमौर :   मणिमहेश यात्रा की हेलि टैक्सी सेवा शुक्रवार को शाम पौने चार बजे जम्मू-कश्मीर की छडिय़ों के भरमौर हेलिपैड पर पहुंचते ही ठप पड़ गई हैं।  अब शनिवार को भी पूरा...
Translate »
error: Content is protected !!