गढ़शंकर हलके में पचास करोड़ से अधिक लगात से लगेगे 61 सिंचाई के टियूबवैल : गोल्डी

by

पचास से अधिक गावों की पंचायते अव तक गोल्डी का घर पहुंच कर अभार जता चुकी
दस गावों में पंचायतों ने गोल्डी को अपने गावों में बुलाकर किया सम्मानित
गढ़शंकर: गढ़शंकर विधानसभा हलके में 61 सिंचाई के टियुबवैल मंजूर करवाने के लिए गत सप्ताह में पचास से अधिक गावों की पंचायते व गांव वासियों ने काग्रेस के प्रदेशिक महासचिव व पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी के घर पहुंच कर उनका अभार जताया और गावों के विकास के लिए रहते कार्यों की सूचियां सौपी।
जिस पर पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने कहा कि वित मंत्री मनप्रीत सिंह बादल जव दो वर्ष पहले श्री गुरू रविदास जी के प्रकाशोत्तसव पर प्रदेश स्तरीय आयोजित समागम में आए थे तव मैने उनसे गढ़शंकर हलके में ङ्क्षसचाई के टियुबवैलों की समस्या उन्हें बताई थी और जिसके बाद ईलाके के 61 गावों में सिंचाई के टियुबवैल लगाने की सूची विभाग से बनवाई और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, वित मंत्री व मंत्री सुखविंदर सिंह सुख सरकारिया से उकत सिंचाई के टियूबवैलों की मंजूरी के लिए फाईल मंजूर करवाई। इस पूरी प्रक्रिया को पूरी करने के लिए समय तो लगा लेकिन गत महीने सभी सिंचाई के टियूबवैलों की मंजूरी मिल गई और अव गावों में जाकर अधिकारी टियूबवैल लगाने के लिए जगह तय कर रहे है और अन्य कागजी कार्रवाई करने में जुटे है।
उकत टियुबवैल करीव पचास करोड़ से अधिक राशि से लगेगे। उन्होंने कहा कि इससे पहले गत कैप्टन सरकार के समय तीस सिंचाई के टियूबवैल लगवाए थे तो दर्जनो नकारा घोषित किए टियुबवैल दोबारा चालू करवाए थे तो इस बार भी एक दर्जन से अधिक खराब खड़े टियुबवैलों के लिए विशेष ग्रांट जारी करवा कर ठीक करवा दिए है। ताकि किसानों की फसल विना पानी के ना रहे और अच्छी फसल हो। जिससे किसानों की आर्थिक हालत मजबूत होने पर पूरा ईलाका खुशहाल होगा। उन्होंने कहा कि गावों के विकास के लिए लगातार करोड़ो रूपए ग्रांट जारी की जा रही है। अव सिंचाई के टियूबवैलों का अभार प्रकट करने आ रही पंचायतों ने अपने अपने गावों में विकास के रहत विकास कार्यो की सूचियां सौपी है। जिन्हें आने वाले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिल कर ग्रांट जारी करवा दी जाएगी। इस दौरान मास्टर रमेश, मनोहर लाल, पूर्व सरपंच सतपाल, सरपंच हरजिंदर सिंह भवानीपुर, सरपंच दिलबाग सिंह, सरपंच पम्मी ङ्क्षकसाना, सरपंच संजीव राणा, सरपंच रौशन लाल, सरपंच चूहड़ सिंह, नंबरदार काबुल सिंह, सरपंच कैप्टन ओम प्रकाश, राजन शर्मा लोचू आदि मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

दिल्ली-पंजाब को बदल कर दिखाया है और अब हरियाणा बदलने की बारी : सुनीता केजरीवाल

यमुनानगर, 28 जुलाई : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शनिवार को साढ़ौरा में बदलाव जनसभा को संबोधित किया।  उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल...
article-image
पंजाब

नाराज होकर बैरंग लौटे : विधायक दल नेता बाजवा के लिए कांग्रेस भवन का गेट नहीं खोला

चंडीगढ़ : पंजाब कांग्रेस के विजिलेंस ऑफिस के बाहर प्रदर्शन से पहले उनमें ही घमासान मच गया है। सोमवार को विधायक प्रताप सिंह बाजवा की कार चंडीगढ़ स्थित कांग्रेस भवन में नहीं घुसने दी...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

नशा तस्कर ने नौजवान को मारी गोली :

पायल: 26 जुलाई : हलका पायल के गांव मलीपुर में चिट्टा तस्कर द्वारा नशीला पाउडर खरीदने गए नौजवान के साथी को तस्कर द्वारा गोली मार कर जख्मी किए जाने की खबर इलाके में आग...
Translate »
error: Content is protected !!