कंगना रनौत ने बिना नाम लिए विक्रमादित्य सिंह पर बोला हमला : ये किसी के मां-बाप की रियासत नहीं है जो उन्हें डरा धमकाकर भेज दिया जाएगा

by

एएम नाथ।  लोकसभा सीट मंडी  इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है। चुनावी रण में नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इस बीच मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने बिना नाम लिए हिमाचल प्रदेश की सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह पर हमला बोला है।  उन्होंने सीधे तौर पर चुनौती देते हुए कहा है कि ये किसी के मां-बाप की रियासत नहीं है जो उन्हें डरा धमकाकर भेज दिया जाएगा।

कंगना रनौत का कांग्रेस पर तंज :   मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने बिना कांग्रेस नेता विक्रमादित्य का नाम लिए आगे कहा, ”ऐसे राजा के बेटे मुझे हर जगह मिले हैं। फिल्म इंडस्ट्री में भी मुझे कई राजा के बेटे मिले, जिनके खिलाफ मुंबई में भी मैंने आवाज उठाई। इन राजा के बेटाओं ने मुझे नहीं, मैंने ही ऐसे को अपनी फिल्म से ही गायब कर दिया। कंगना रनौत ने कहा कि नए और बाहरी लोगों को मौका दिया जाना चाहिए।

इंडिया गठबंधन के नेता डरे हुए हैं- कंगना रनौत :  मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने आगे कहा, ”फिल्म उद्योग में भी, मुझे राजवंशों से संघर्ष करना पड़ा। इंडिया गठबंधन अपने उम्मीदवार पर फैसला नहीं ले पा रहे हैं। वे घबराए हुए और डरे हुए लग रहे हैं। उनके पास कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं बचा है। अगर वो डरे हुए नहीं होते तो महिलाओं के खिलाफ अनाप शनाप टिप्पणी नहीं करते. हमेशा मुझे वंशवाद से जूझना पड़ा है और लगता है यहां भी मुझे इसका सामना करना पड़ेगा”। उन्होंने कहा कि यहां पर भी उनकी सरकार टूटती फूटती हुई नजर आ रही है। उनकी सरकार कभी भी जा सकती है।

बता दें कि कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह राजपरिवार से ताल्लुक रखते हैं। वो हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और दिवंगत नेता और पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे हैं। हिमाचल सरकार में मंत्री और प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को मंडी सीट पर मैदान में उतारे जाने पर विचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जल्द ही कांग्रेस हाईकमान इस सीट पर नाम की घोषणा कर सकता है। प्रतिभा सिंह के दिवंगत पति वीरभद्र सिंह हिमाचल प्रदेश में पांच बार सीएम रहे हैं। वे मंडी सीट से सांसद भी रहे हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

हिमाचल बीजेपी की संगठनात्मक रचना में बड़ा बदलाव – मंडलों की संख्या 74 से बढ़कर 171 पर पहुंची

हिमाचल बीजेपी में इन दिनों आंतरिक संगठनात्मक चुनाव चल रहे हैं. बूथ स्तर पर त्रिदेव और पन्ना प्रमुख चुने जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में चुनाव संपन्न करवाने की जिम्मेदारी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को कार्य योजना तैयार करें अधिकारी, आम जनमानस की समस्याओं के त्वरित निदान को दें प्राथमिकता: बाली

एएम नाथ। धर्मशाला, नगरोटा 21 अगस्त। पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे इस के लिए विभागीय अधिकारियों को...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पटाखों की बिक्री के लिए संबंधित एसडीएम से लाइसेंस लेना अनिवार्य – राघव शर्मा

पटाखों की बिक्री के लिए एसडीएमस चिन्हित करेंगे उपयुक्त स्थल ऊना, 4 नवम्बर – जिला दंडाधिकारी राघव शर्मा ने दीवाली त्यौहार के दृष्टिगत आदेश जारी किए हैं। आदेशों में उन्होंने कहा है कि दीवाली...
Uncategorized , हिमाचल प्रदेश

14 से 16 दिसंबर तक चलेगा विद्युत सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम

चंबा,14 दिसंबर : जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय स्थित जिला परिषद भवन के कक्ष में ग्रामीण विद्युतीकरण परियोजनाओं के सौजन्य से जिला में कार्यरत अभियंताओं को विद्युत सुरक्षा नियमों की जानकारी को लेकर तीन दिवसीय...
Translate »
error: Content is protected !!