कपूरथला : सब डिवीज़न फगवाड़ा में पुलिस ने गांव पांछटा के एक डेरे से नकली दूध व घी बनाकर बेचने वाले 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी SP फगवाड़ा रूपिंदर कौर भट्टी ने दी है। उन्होंने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
एसपी रूपिंदर कौर ने बताया के उन्हें सूचना मिली कि कस्बा पांछटा के पेट्रोल पंप के निकट गुर्जरों के एक डेरे में गुर्जर बलाल, इमाम हुसैन वासी गांव पांछटा व हनीफ उर्फ रफी निवासी खराल कलां थाना भोगपुर जिला जालंधर ने मिलकर नकली क्रीम व देसी घी बनाकर लोगों को बेचकर मोटी कमाई कर रहे हैं।
जिसके बाद थाना रावलपिंडी के एसएचओ लाभ सिंह ने पुलिस पार्टी सहित इस डेरे पर छापामारी करके हनीफ उर्फ रफी को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से 60 पैकेट रिफाइंड, 6 पैकेट सूखा दूध, 25 स्प्रे ड्रॉयड पाउडर व क्रीम की एक कैन बरामद की है। उन्होंने बताया कि हनीफ उर्फ रफी, गुर्जर बिलाल व इमाम हुसैन के खिलाफ धारा 7 ईसी एक्ट व 420/ 270 आईपीसी के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया है और इस केस में हनीफ को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहे हैं।