अमृतसर। पंजाब पुलिस के कर्मचारियों पर सरकार की तरफ से आर्थिक मंदी की कार्रवाई की गई है। इलेक्शन के माहौल में पंजाब पुलिस के कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है। पंजाब पुलिस के हजारों कर्मचारी 21 अप्रैल के बाद भी मार्च की सैलरी का इंतजार कर रहे हैं। अप्रैल भी खत्म होने को है और कर्मचारियों को मार्च की सैलरी नहीं मिली है। सभी कर्मचारियों की सैलरी रोकी गई है। इसमें अमृतसर के 7700 पुलिस वालों को मार्च का वेतन जारी नहीं किया गया है, जबकि 2011 में बठिंडा में ज्वाइन करने वाले 2500 पुलिसकर्मियों का पिछले महीने का वेतन रोक दिया गया है।
एसएसपी बठिंडा ने कहा कि वह इस संबंध में संबंधित अफसर को लिख रहे हैं। वित्त विभाग से जुड़े एक अफसर ने बताया कि कुछ विभागों के देर से बिल जमा करने के कारण ऐसा हुआ है। मंगलवार से वेतन जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस बीच, विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा और हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए तेजिंदर बिट्टू ने भी वेतन न मिलने का मुद्दा उठाते हुए सरकार को घेरा है।