शिमला 29 अप्रैल – जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने आज प्रातः 7:30 बजे राजकीय आईटीआई ठियोग स्थित ईवीएम स्ट्रॉंग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी, उपमंडल दण्डाधिकारी ठियोग मुकेश शर्मा, तहसीलदार निर्वाचन राजेंद्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उनके साथ उपस्थित रहे।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों को स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये और चुनाव संबंधित विभिन्न मामलों पर गहनता से चर्चा की।