मूसेवाला की सुरक्षा कम करने से कत्ल होने की बात पंजाब सरकार के जनरल एडवोकेट द्वारा सुप्रीम कोर्ट में मान ली : सरकार में इंसानियत है तो जिमेवार लोगों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करें : बलकौर सिंह

by

चंडीगढ़ : दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा कम करने से कत्ल होने की बात पंजाब सरकार के जनरल एडवोकेट द्वारा सुप्रीम कोर्ट में मान ली है। जिसके बाद अब सिंगर के पिता ने एडवोकेट के कबूलनामे पर बयान दिया है। पिता बलकौर सिंह ने कहा कि अब तो सरकार भी मान चुकी है। ऐसे में जिम्मेवार लोगों पर FIR दर्ज कर कार्रवाई करें।

बलकौर सिंह ने कहा कि आखिर सच जुबान पर आ ही जाता है, उन्होंने कहा कि आज जो पंजाब सरकार के एडवोकेट द्वारा सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया गया है उसमें क्लियर कट पंजाब सरकार मानी है। सुरक्षा कम की गई इसलिए ही सिद्धू मूसे वाला का मर्डर हुआ। लेकिन सुरक्षा कम भी तो इनके आदेश के अनुसार ही हुई।
पिता ने कहा कि उस दौरान होम मिनिस्टर कौन थे? उन्होंने कहा कि जहां तक के सीएम की सुरक्षा को लेकर बात हो रही है, यह तो 1980 के हालात के अनुसार है। पंजाब में खाडकूवाद था और गवर्नर राज था और तब की यह बात है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार में रति भर भी इंसानियत है तो वह जिम्मेवार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करें। बलकौर सिंह ने कहा कि एडवोकेट ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि जितना इसमें आरोपियों का रोल है उससे कहीं ज्यादा पंजाब सरकार का भी इसमें अहम रोल है। उन्होंने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई की इंटरव्यू का डेढ़ साल हो चुका है, अभी तक सरकार उसका पता नहीं लगा सकी। लेकिन जिन व्यक्तियों ने अधिकारियों ने यह इंटरव्यू कारवाई। वह विदेश जा चुके हैं। वहीं उन्होंने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू सात ओर आठ मार्च को पंजाब की जेल में ही बड़े अधिकारियों द्वारा करवाया गया है।

You may also like

पंजाब

What is cyber crime and

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/28 July :  During a special conversation with senior journalist Daljeet Ajnoha, DSP Jagir Singh, in-charge of Cyber ​​Crime Police Station of Hoshiarpur district, told what is cyber crime and how people can...
पंजाब

प्रदूषण के खिलाफ गांव कोकोवाल मजारी में कैंडल मार्च में सैकड़ों महिलाएं हुई शामिल

गढ़शंकर। गांव मेहिंदवानी में लोक बचायों गांव बचायों संघर्ष कमेटी दुआरा हिमाचल प्रदेश की सीमा में लगे साबुन उद्योग पर प्रदूषण फैलाने के आरोप लगाते हुए गत 59 दिन से पक्का मोर्चा लगाया हुआ...
पंजाब

मनरेगा कर्मचारी युनियन की बैठक : 20 सितंबर को एडीसी कार्यालय होशियारपुर के समक्ष धरना देने का निर्णय

तलवाड़ा(राकेश शर्मा) मनरेगा कर्मचारी युनियन की जिला कमेटी की बैठक अध्यक्ष परमजीत कौर के नेतृत्व में हुई। इस मौके पर संगठन के नेता बलविंदर कौर, सोहन लाल, रक्षा देवी, वरिंदर कौर, कमला देवी, दविंदर...
पंजाब

ओवरलोड टिप्परों से परेशान ग्रामीणों ने लगाया जाम

गढ़शंकर, 31 अगस्त: गढ़शंकर नंगल रोड पर पिछले काफी समय से ओवरलोडेड टिप्परों की लगातार आवाजाही से जहां आम राहगीर परेशान हैं, वहीं आसपास के गांवों के लोगों को भी इन ओवरलोडेड टिप्परों के...
error: Content is protected !!