एएम नाथ। धर्मशाला : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सीएम सुक्खू आजकल बड़े उत्साहित हैं और कह रहे हैं कि जयराम की फिल्म फ्लॉप होने वाली है। जयराम ठाकुर ने कहा कि हमने तो 5 साल का कार्यकाल पूरा किया, जबकि सुक्खू की आपकी फिल्म को 14 माह में ही फ्लॉप हो गई। शुक्रवार को धर्मशाला के कचेहरी अडडा में जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि सीएम के गृह जिला हमीरपुर के तीन विधायकों ने सरकार को नमस्ते कह दिया और अपनी राह पर चल दिए। जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू जी यह सब जो हुआ है, यह सब आपकी कृपा से हुआ है। जो वार्ड का चुनाव नहीं लड़े, उन्हें केबिनेट रैंक के साथ औहदे देकर सचिवालय में बिठाया गया है।
जयराम ने कहा कि कांग्रेस अपने कांगड़ा-चंबा के प्रत्याशी को आसमां में उड़ा रही है, जबकि हमारा प्रत्याशी पैदल चलते हुए आगे बढ़ रहा है। इस बार के लोकसभा चुनाव में कांगड़ा-चंबा से जीत ऐतिहासिक होगी, जिसमें सभी का योगदान जरूरी है। जयराम ठाकुर ने कहा कि 4 जून को दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी और नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे, उसी दिन हिमाचल में में भाजपा की सरकार बनने का मार्ग तैयार हो जाएगा।