गढ़शंकर, 14 मई : दोआबा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल पारोवाल का सीबीएससी बोर्ड की दसवीं व बाहरवीं कक्षा की घोषित वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम शानदार रहा । यह जानकारी देते हुए स्कूल की डायरेक्टर हरप्रीत कौर ने बताया कि हर्षित ने दसवीं कक्षा में 97.2 प्रतिशत अंक और वर्णप्रीत कौर ने बाहरवीं कक्षा में 96 प्रतिशत अंक लेकर होशियारपुर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है। जिससे स्कूल व छात्रों के परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है। उन्होंने बताया कि दसवीं कक्षा के 28 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक व कुल 158 छात्रों में से 128 छात्रों ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसी प्रकार बाहरवी कक्षा के 15 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर व कुल 178 छात्रों में से 149 छात्रों ने प्रथम स्थान हासिल किया है। उन्होंने छात्रों की इस उपलब्धि पर स्कूल स्टाफ, छात्रों व उनके परिजनों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।
दोआबा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल पारोवाल का नतीजा रहा शानदार : हर्षित ने दसवीं कक्षा में 97.2 प्रतिशत अंक और वर्णप्रीत कौर ने बाहरवीं कक्षा में 96 प्रतिशत अंक लेकर होशियारपुर जिले में प्रथम स्थान किया हासिल
May 14, 2024