गढ़शंकर, 15 मई: सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोड़ा में कैरियर गाइडेंस और काउंसलिंग के तहत ब्लॉक नोडल अधिकारी मनजीत सिंह के नेतृत्व में विद्यार्थियों के ब्लॉक स्तरीय प्रतिभा खोज मुकाबले करवाए गए। इन मुकाबलों में ब्लॉक गढ़शंकर-2 के स्कूलों के विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। इन मुकाबलों में विद्यार्थियों के पंजाबी नाच, भाषण, गीत, नाटक, पेंटिंग चित्रकला, पेंटिंग तथा क्ले मॉडलिंग के मुकाबले करवाए गए। इन मुकाबलों को सफल बनाने में जसपाल सिंह शौंकी, मास्टर हरदीप कुमार डघाम, अजय कुमार बोड़ा, परमिंदर सिंह बोड़ा, हनी भाटिया, गुरप्रीत चौहान, अरविंदर कौर, पूजा रानी, अनुपम कुमार शर्मा, अजय कुमार व अन्य स्टाफ ने भरपूर सहयोग दिया। पंजाबी नाच के मुकाबले में गुरलीन सरकारी हाई स्कूल डघाम ने प्रथम, खुशप्रीत व जसप्रीत सरकारी सेकेंडरी स्कूल बोड़ा ने द्वितीय तथा भारतिक और जसप्रीत सरकारी हाई स्कूल पंडोरी बीत ने तृतीय स्थान हासिल किया। भाषण मुकाबले में गुरलीन सरकारी हाई स्कूल डघाम ने प्रथम, संजना सरकारी सेकेंडरी स्कूल बीनेवाल ने द्वितीय, कीमती सरकारी हाई स्कूल रामपुर बिल्ड़ों ने तृतीय स्थान हासिल किया। गीत गायन मुकाबले में कोमलप्रीत सिंह सरकारी हाई स्कूल बीरमपुर ने प्रथम, जसकरण सिंह सरकारी सेकेंडरी स्कूल देनोवाल कलां ने द्वितीय तथा गुरलीन सरकारी हाई स्कूल डघाम ने तृतीय स्थान हासिल किया। क्ले मॉडल मुकाबले में प्रीति सरकारी हाई स्कूल पंडोरी बीत ने प्रथम, किरनदीप सरकारी हाई स्कूल डघाम ने द्वितीय तथा दीक्षा सरकारी सैकंडरी स्कूल हैबोवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता उच्चारण मुकाबले में नादिया सरकारी हाई स्कूल रामपुरबिल्ड़ों ने प्रथम, अंशिका कौर सरकारी हाई स्कूल मेहताबपुर ने द्वितीय तथा धवनप्रीत सरकारी हाई स्कूल पंडोरी बीत ने तृतीय स्थान हासिल किया। नाटक मुकाबले में सरकारी हाई स्कूल पंडोरी बीत ने प्रथम तथा सरकारी हाई स्कूल मेहताबपुर ने द्वितीय स्थान हासिल किया। चित्रकला मुकाबले में हरविंदर सिंह सरकारी हाई स्कूल पंडोरी बीत ने प्रथम, सिमरन शर्मा सरकारी सेकेंडरी स्कूल बीनेवाल ने द्वितीय तथा मोहम्मद जीशान रामपुर बिल्ड़ों ने तृतीय स्थान हासिल किया। पेंटिंग मुकाबले में पीअल कुमारी सरकारी सैकंडरी स्कूल बोडा ने प्रथम, सिमरन सरकारी सैकंडरी स्कूल हैबोवाल ने द्वितीय तथा दीपक कुमार सरकारी हाई स्कूल पंडोरी बीत ने तृतीय स्थान हासिल किया।