भाजपा की संकुचित विचारधारा के चलते देश और राज्यों के अंदर लकीर खींची जा रही : कड़वी भाषा बोल कर और दूसरों को अपमानित करके देश हो जाएगा खोखला और कमजोर – आनंद शर्मा

by

धर्मशाला, 17 मई (हिस.)। कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि भाजपा की सोच समावेशी नहीं है बल्कि संकुचित है। भाजपा की संकुचित विचारधारा के चलते देश और राज्यों के अंदर लकीर खींची जा रही है। भाषा और विचार थोप कर देश को कमजोर किया जा रहा है। दक्षिण और उत्तर के राज्यों में लकीर खींच दी गई है और देश के कई राज्य जिनका अपना स्वाभिमान है, अपनी आवाज है, अपनी भाषा है वे बेचैन हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार इस बात को नहीं समझ रही है कि उसकी इस सोच के चलते देश में कितनी गंभीर चुनौती पैदा हो रही है। कड़वी भाषा बोल कर और दूसरों को अपमानित करके देश खोखला और कमजोर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हर रोज एक ही बात कह रहे हैं ऐसा दर्शाया जा रहा है जैसे सब कुछ ठीक है, मगर ऐसा नहीं है।

आनंद शर्मा शुक्रवार को चंबा जिला के सदर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए बोले रहे थे। उन्होंने कहा कि हम भी अपना घोषणापत्र लाए हैं भाजपा भी लाई है, मगर भाजपा के घोषणापत्र में पिछले दस साल में किए गए वायदों को पूरा करने का जिक्र तक नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2014 में एक साल में दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया, मगर आज देश की बेरोजगारी रिकार्ड स्तर पर पहुंच चुकी है। अकेले केंद्र सरकार के ही विभागों में 30 लाख सरकारी नौकरियां खाली पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इन पदों को भरने का वचन दिया है। इसी तरह महंगाई कम करने का वादा पूरा नहीं किया, जबकि महंगाई आसमान छू रही है।

उन्होंने कहा कि इतिहास साक्षी है, जो काम उन्होंने केंद्रीय मंत्री रहते हुए किए वो जनता के सामने हैं। कांग्रेस प्रत्याशी ने जिला चंबा को लेकर अपनी योजनाओं का खुलासा करते हुए कहा कि चंबा पिछड़ा इलाका है। इस इलाके की अपनी खुबियां और संभावनाएं हैं। यहां बहुत काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वे यहां की प्राथमिकताओं पर कागज जारी करेंगे। साथ ही वादा किया कि अगर वे सांसद बने और केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार आई तो चंबा में एक उच्च स्तरीय शैक्षणिक संस्थान खोला जाएगा, मल्टी-स्पेशेलिटी अस्पताल बनाया जाएगा, एडवेंचर टूरिज्म विकसित किया जाएगा, आवागमन आसान करने के लिए चार सुरंगों के निर्माण के साथ ही पठानकोट हवाई अड्डा फिर से सिविल उड़ानों के लिए खोला जाएगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

फुटबाल, बॉस्केटबाल व बॉलीवाल कोट का DC जतिन लाल नेकिया निरीक्षण : खिलाड़ियों की फिटनेस हेतू इंडोर स्टेडियम में बनाया जाएगा आधुनिक जिम – DC जतिन लाल

पुलिस कंट्रोल रूम का भी किया निरीक्षण ऊना, 13 फरवरी – उपायुक्त जतिन लाल ने मंगलवार को इंदिरा खेल मैदान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी खेल मैदान की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

संधोल में एक दिवसीय किसान गोष्टी का आयोजन : किसान गोष्ठी में महिलाओं से किया आह्वान-भोजन में शामिल करें मोटा अनाज

धर्मपुर, 26 दिसंबर । विधायक चंद्रशेखर ने आज संधोल में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा द्वारा आयोजित एक दिवसीय किसान गोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर अपने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

लड़ाई-झगड़े नहीं करती, लेकिन अगर आप मुझे एक बार मारते हैं, तो कई बार मार खाने के लिए तैयार रहें : कंगना रनौत

एएम नाथ ।  मंडी ।हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत और कांग्रेसी नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। इसी बीच कंगना रनौत ने कहा कि मैं लड़ाई-झगड़े नहीं...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कांगड़ा में खड्ड में नहाने उतरा 18 साल का युवक डूबकर मौत

एएम नाथ। धर्मशाला :   कांगड़ा में एक 18 साल के युवक की डूबने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को गहरे पानी से...
Translate »
error: Content is protected !!