चढ़तगढ़ स्कूल के कमरों की आधारशिला रखने के उपरांत बोले राज्य वित्तायोग अध्यक्ष सत्ती

by

ऊना – ऊना विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों में भवनों का सुधार, परिसर का सौंदर्यकरण, कमरों, चारदीवारी वाॅल, खेल मैदान इत्यादि ढंाचागत सुविधाओं के सृजन बल दिया जा रहा है। यह बात 6वें राज्य वित्तायोग अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने आज ऊना विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चढ़तगढ़ में 15 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले दो कमरों की आधारशिला रखने के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि शिक्षा को रोज़गारोन्मुख बनाकर विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 आरंभ की है। जिसके तहत प्राथमिक कक्षाओं तक की शिक्षा में मातृभाषा अथवा स्थानीय क्षेत्रीय भाषा को माध्यम के रूप में अपनाने पर बल दिया गया है। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु तक बच्चों का बौद्धिक विकास हो जाता है इसलिए इस नीति के तहत इस आयुवर्ग के लिए सरकार द्वारा निःशुल्क व अनिवार्य शिक्षा का संकल्प लिया गया है। 6वीं कक्षा से व्यावसायिक शिक्षा आरंभ की जा रही है जिसमें दस दिन बैग रहित होंगे और इस दौरान प्रशिक्षण शिक्षा पर जोर देकर हाथों से काम करने को प्राथमिकता दी जाएगी ताकि बच्चों को नौकर बनने की अपेक्षा नौकरी देने वाले उद्यमी बनाया जा सके।
सतपाल सत्ती ने बताया कि ऊना विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का नेटवर्क सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रायपुर फाटक से वाया चढ़तगढ़ फतेहपुर तक सड़क को 2 करोड़ 18 लाख रूपये की लागत से चकाचक किया गया है। इसके अतिरिक्त बडैहड़ भटोलियां चढ़तगढ़ सड़क पर 74 लाख रूपये की राशि से टारिंग, इंटरलाॅकिंग व पेबरब्लाॅक से तैयार किया गया। जबकि जखेड़ा बनगढ़ 11.42 लाख, सासन पेखूवेला 11.42 लाख, बडैहड़ खुई पेखूवेला 27.24 लाख रूपये तथा हरिजन वस्ती चढ़तगढ़ सम्पर्क मार्ग 5.71 लाख की लागत से टारिंग की गई है। जबकि कुठार कलां रक्कड़ वाया जलग्रां 40.22 लाख की लागत से टायरिंग का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
इस अवसर पर उन्होंने आशावर्कर को होम आइसोलेशन किटें वितरित कीं तथा कहा कि इसे होमआइसोलेशन किट न समझकर हौसले की किट समझा जाए। इसके अलावा जिला के वैरियरों पर तैनात अंग्रिम पंक्ति के योद्धाओं पुलिस, टीचर्ज व अन्य स्टाफ को भी कोरोना सुरक्षा खाद्य सामग्री पैकेट भेंट कर उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर का हमने डटकर मुकाबला किया है लेकिन अभी भी इसके विरूद्ध जंग जारी रखना जरूरी है। इसलिए घर पर रहें, दो गज की दूरी तथा जब तक न हो जरूरी बाहर न निकलें।
इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग के निदेशक सागर दत्त भारद्वाज, जिला परिषद् अध्यक्षा नीलम कुमारी, मण्डलाध्यक्ष हरपाल गिल, एक्सियन लोक निर्माण राजेश धीमान, एसडीओ अरविन्द कुमार, उपनिदेशक शिक्षा देवेन्द्र चंदेल, ग्राम पंचायत प्रधान चढ़तगढ़ सतपाल ऐरी व उपप्रधान भूषण दत्त भारद्वाज सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

पीजीआई सैटेलाईट सेंटर के निर्माण कार्य में तेजी लाएं ताकि पीजीआई सैटेलाईट सेंटर में क्षेत्रवासियों को ओपीडी की सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके – अनुराग सिंह ठाकुर

निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें विभिन्न विकासात्मक कार्य ऊना, 17 जुलाई – केंद्र सरकार द्वारा जिला के लिए स्वीकृत की गई विभिन्न परियोजनाओं को पूर्ण करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी आपसी तालमेल...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सिद्धू मूसेवाला की मां बच्चे को जन्म देंगी : बेटे की मौत के इतने दिनों बाद घर में गूंजेगी किलकारी

दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला के घर जल्द एक बड़ी खुशखबरी आने वाली है। सिद्धू की मां चरण कौर सिंह मार्च माह में एक बच्चे को जन्म देने वाली हैं। जानकारी दे दें कि...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर अपनी मांगों को लेकर 14 नवंबर को मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास और 18 नवंबर को केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के घर का करेगी घेराव – लखविंदर कौर उस्मानपुर

नवांशहर। आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन (सीटीयू) की जिला इकाई की मीटिंग जिला प्रधान बलजीत कौर मालपुरी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें बिभिन्न मांगों व समस्याओं पर चर्चा करने के इलावा 14 नवंबर को पंजाब के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

DC ने माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में शीश नवाया : मेलावधि में उचित व्यवस्था प्रबंधन बनाए रखने के दिए निर्देश

ऊना, 21 अगस्त – उपायुक्त राघव शर्मा ने सोमवार को माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में माथा टेका तथा माता श्री चिंतपूर्णी का आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत उपायुक्त ने माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में चल...
Translate »
error: Content is protected !!