कंगना रनौत गो बैक के नारे लगाए : कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच हल्की झड़प – काजा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेताओं की गाड़ियां रोक कर

by

मंडी : हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी  की प्रत्याशी कंगना रनौत आज  लाहौल स्पीति के दौरे पर थीं। यहां उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।काजा में कार्यक्रम से वापस लौटने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेताओं की गाड़ियां रोक कर कंगना रनौत गो बैक के नारे लगाए।  इस दौरान कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच हल्की झड़प भी देखने को मिली। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसे कांग्रेस सरकार की बौखलाहट करार दिया है।

राज्य सरकार की ओर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को समानांतर प्रदर्शन करने की परमिशन दी :   नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने कहा, ”वह लंबे वक्त से राजनीति में हैं। उन्होंने अपने जीवन में कई चुनाव देखे हैं, लेकिन आज से पहले कभी ऐसा नहीं देखा.” उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को समानांतर प्रदर्शन करने की परमिशन दी गई, जबकि ऐसा सामान्य तौर पर नहीं होता है. उन्होंने कहा कि वह इसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी करेंगे।

उन्होंने कहा कि इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की जरूरत है. जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार बौखलाहट में है और देश में प्रदेश में गलत तरह की राजनीति को जन्म देने का काम कर रही है।।जयराम ठाकुर ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम में भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता को टांगों में चोट भी आई है।

 प्रदर्शन क्यों किया गया :  कंगना रनौत आज लाहौल स्पीति के दौरे पर थी. लाहौल स्पीति का इलाका मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत आता है। यहीं कंगना रनौत नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के साथ प्रचार करने के लिए पहुंची थी. यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन किया?

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कंगना रनौत ने एक दफा बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को लेकर एक टिप्पणी की थी। इसी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कंगना रनौत गो बैक के नारे लगाए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

गुप्त नवरात्र के दौरान मां ज्वाला का मनाया जा रहा प्रकटोत्सव : मंदिर को 100 क्वींटल फूलों से गया सजाया

एएम नाथ। ज्वालामुखी : विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में आषाढ़ मास शुल्क पक्ष में परंपरानुसार गुप्त नवरात्र के दौरान मां ज्वाला का प्रकटोत्सव मनाया जा रहा है। मां ज्वाला के प्रकटोत्सव के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बिलासपुर में 77वां जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, भव्य मार्च पास्ट की ली सलामी एएम नाथ।  बिलासपुर, 26 जनवरी : जिला स्तरीय 77वां गणतंत्र दिवस समारोह जिला मुख्यालय बिलासपुर स्थित पीएम श्री मुख्यमंत्री आदर्श...
article-image
हिमाचल प्रदेश

रामपुर में क्षतिग्रस्त सड़कों के लिए 17 करोड़ मंजूर : विक्रमादित्य सिंह

एएम नाथ । शिमला, 30 सितंबर :  लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल सरकार ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों की बहाली को प्राथमिकता देते हुए लोक निर्माण विभाग के...
Translate »
error: Content is protected !!