जब सच सामने आये तो अपने परिवारों से भी नज़रे न मिला पाओ : सत्ता के नशे में किसी को नीचा दिखाने के जुनून में ऐसा न हो जाये – स्वाति मालीवाल ने बोला जोरदार हमला

by

नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेहद करीबी और आप पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को लेकर पूरे देश की राजनीति में हलचल मची हुई है। भारतीय जनता पार्टी जहां एक ओर स्वाति के साथ सीएम आवास में हुई मारपीट के मामले में अरविंद केजरीवाल को गुनाहगार मान रही है और उनसे मुख्यमंत्री मंत्री पद छोड़ने की मांग कर रही है ।

राज्यसभा सांसद बनने से पहले स्वाति मालीवाल दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख भी रह चुकी हैं। वहीं दिल्ली मुख्यमंत्री के आवास पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले में पुलिस ने आरोपी विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। अब मालीवाल ने एक्स पर लिखा कि “कल से दिल्ली के मंत्री झूठ फैला रहे है कि मुझपे भ्रष्टाचार की एफआईआर हुई है इसलिए BJP के इशारे पर मैंने ये सब किया। यह एफआईआर 8 साल पहले 2016 में हो चुकी थी जिसके बाद मुझे मुख्यमंत्री और एलजी दोनों ने दो बार और महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त किया। केस पूरी तरह फर्जी है जिस पर 1.5 साल से माननीय हाईकोर्ट ने स्टे लगाया हुआ है। जिन्होंने माना है कि पैसे का कोई लेन देन नहीं हुआ है।

बिभव कुमार के ख़िलाफ़ कंप्लेंट देने तक मैं इनके हिसाब से “लेडी सिंघम” थी और आज भाजपा एजेंट बन गई ? पूरी ट्रोल आर्मी मुझपे लगा दी गई सिर्फ़ इसलिए क्योंकि मैंने सच बोला। पार्टी के सभी लोगों को फ़ोन करके बोला जा रहा है स्वाति की कोई पर्सनल वीडियो है तो भेजो, लीक करनी है।

मेरे रिश्तेदारों की गाड़ियों के नंबर से उनकी डिटेल्स ट्वीट करवाकर उनकी जान ख़तरे में डाल रहे हैं। ख़ैर, झूठ ज़्यादा देर तक टिक नहीं पाता है। पर सत्ता के नशे में किसी को नीचा दिखाने के जुनून में ऐसा न हो जाये की जब सच सामने आये तो अपने परिवारों से भी नज़रे न मिला पाओ।
तुम्हारे हर फैलाए झूठ के लिए तुम्हें कोर्ट लेके जाऊँगी! मालीवाल ने आगे कहा- मैं बिभव कुमार के खिलाफ कंप्लेंट देने तक इनके हिसाब से ‘लेडी सिंघम’ थी और आज भाजपा की एजेंट बन गई? मालिवाल ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा दिल्ली के मंत्री कल से झूठ फैला रहे हैं कि मुझपे भ्रष्टाचार की एफआईआर दर्ज की गई है इस वजह से मैंने भाजपा के इशारे पर यह सब किया है। मैं बता देना चाहती हूं कि यह एफआईआर 8 साल पहले 2016 में हुई थी। इसके बाद मुझे सीएम केजरीवाल और एलजी दोनों ने दो बार और महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त किया। यह केस पूरी तरह फर्जी है। इस पर माननीय हाईकोर्ट ने डेढ़ साल से स्टे लगाया है. हाईकोर्ट ने माना है कि पैसे का कोई लेन-देन नहीं हुआ है ।

स्वाति ने लगाया है ये आरोप : स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई को सीएम आवास पर अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की। स्वाति ने इस मामले में 16 मई की दोपहर को बिभव के खिलाफ FIR दर्ज कराया। जिसमें आरोप लगाया है कि वो पीरियड में थी लेकिन तब भी बिभव ने उनके सीने और पेट पर लात मारी। उन्हें 7-8 थप्पड़ मारे गए। स्वाति ने सिविल लाइंस थाना में बिभव के खिलाफ धारा 32, 506, 509 और 354 के तहत FIR दर्ज कराई थी।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

260 ग्राम नशीले पदार्थ सहित युवक गिरफ्तार

गढ़शंकर, 21 सितम्बर: जिला पुलिस प्रमुख सरताज सिंह चाहल के निर्देशानुसार व सरबजीत सिंह बाहिया एस.पी. (इंवैसटीगेशन) तथा डीएसपी गढ़शंकर दलजीत सिंह खख के नेतृत्व में नशों खिलाफ आरंभ की मुहिम तहत एसएचओ गढ़शंकर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ऋण के मामलों को मंजूर करने में देरी न करें बैंक: एडीसी जितेंद्र सांजटा

जिला स्तरीय समीक्षा एवं बैंकिंग सलाहकार समिति की बैठक में दिए निर्देश 31 दिसंबर तक सभी किसानों को केसीसी देने के लिए चलेगा विशेष अभियान हमीरपुर 29 सितंबर। जिला स्तरीय समीक्षा एवं बैंक सलाहकार...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सत्ता में आते ही उद्योगों पर तरह-तरह के दबाव बनाकर क्या संदेश देना चाहती है सरकार – उद्योगों के पीछे क्यों पड़ी है सरकार, मुख्यमंत्री साफ़ करें अपनी मंशा: जयराम ठाकुर

पूरी दुनिया में सरकार उद्योगों को प्रोत्साहित करती हैं तो उद्योग आर्थिकी में करता है सहयोग एएम नाथ। शिमला :  नेता प्रतिपक्ष जायराम ठाकुर ने शिमला से जारी बयान में सुक्खू सरकार की उद्योगों...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सफलता की कहानी : प्रदेश सरकार के प्रयासों से ड्रैगन फ्रूट की लालिमा से बदल रही है जीवन सिंह राणा के बाग की तस्वीर

कई औषधीय गुणों से भरपूर है ड्रैगन फ्रूट, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के उपचार में भी रामबाण औषधि। तीन साल की कड़ी मेहनत से लिखी सफलता की नई इबारत। सेवानिवृति के पश्चात अधिकतर लोग...
Translate »
error: Content is protected !!