ईडी का दावा AAP को विदेशों से मिला 7 करोड़ रुपये का फंड : AAP बोली-हार रहे पीएम मोदी एजेंसियों से करा रहे साजिश

by

नई दिल्ली  : ईडी ने गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट भेजकर दावा किया है कि 2014 से 2022 तक आम आदमी पार्टी को विदेशी फंड मिले हैं। यह फंड मिलना, एफसीआरए नियमों का उल्लंघन है। भारत में मौजूदा कानून के तहत राजनीतिक दल विदेशी फंड नहीं ले सकते। ईडी का कहना है कि डोनर्स ने एक जैसे पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड और मोबाइल फोन नंबर के साथ-साथ ई-मेल आईडी भी दर्ज कराईं। गृह मंत्रालय की एक गोपनीय रिपोर्ट के अनुसार, विदेश में रहने वाले 155 लोगों ने 404 मौकों पर 1.02 करोड़ रुपये का दान दिया।

ईडी ने दावा किया है कि प्रत्येक दान केवल 55 पासपोर्टों में से एक से जुड़ा हुआ है। AAP ने प्रतिबंधों से बचने के लिए डोनर्स की पहचान छिपाई और धन को सीधे आईडीबीआई बैंक लिमिटेड के खाते में भेज दिया। जांच एजेंसी की मानें तो यह मामला पूर्व आप विधायक सुखपाल सिंह खैरा से जुड़े ड्रग तस्करी मामले की पूछताछ के दौरान सामने आया है। खैरा अभी कांग्रेस में हैं। ईडी ने यह भी दावा किया है कि खैरा के घर रेड के दौरान मिले दस्तावेजों में उन डोनर्स के नाम वाला डॉक्यूमेंट्स भी था, जिन्होंने आम आदमी पार्टी को विदेशी चंदा दिया। कुछ धनराशि कथित तौर पर अन्य AAP नेताओं द्वारा व्यक्तिगत उपयोग के लिए निकाल ली गई थी। यह फंड अमेरिका, आस्ट्रेलिया, कनाडा, इंग्लैंड आदि देशों से आए हैं।

आप ने कहा-पीएम मोदी हार के डर से एजेंसियों का कर रहे इस्तेमाल

ईडी के दावे के बाद आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधा। आतिशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी चुनाव हार रहे हैं। पंजाब और दिल्ली में सभी 20 सीटों पर हार देखकर पीएम मोदी, ईडी का इस्तेमाल राजनैतिक हमले के लिए कर रहे हैं। शराब घोटाले और स्वाति मालीवाल मामले की विफलता के बाद, अब भाजपा इस मामले को वापस ले आई है। इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा दिल्ली और पंजाब की बीस सीटें हार रही है। लेकिन यह सब नहीं होने वाला है। आतिशी ने कहा कि यह ईडी की कार्रवाई नहीं है बल्कि भाजपा की है। आतिशी ने कहा कि उनकी पार्टी के खिलाफ आरोप 11 साल पुराने मामले से जुड़े हैं और इस मामले में सभी जवाब ईडी, केंद्रीय जांच ब्यूरो, गृह मंत्रालय और चुनाव आयोग को दिए जा चुके हैं। यह आप को बदनाम करने की मोदी की साजिश है। उन्होंने कहा कि बीजेपी हर चुनाव से पहले ऐसा करती है। अगले चार दिनों में और कई झूठ लगाए जाएंगे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पवित्र धरती श्री चरण छोह गंगा श्री खुरालगढ़ साहिब की सड़कों पर बने शराब के ठेके भी हटाए

तीन शहरों को पवित्र दर्जा देने के लिए सरकार को धन्यवाद  संत सुरिंदर दास गढ़शंकर, 27 नवंबर : भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर, श्री गुरु रविदास ऐतिहासिक धार्मिक स्थल श्री चरण छोह गंगा...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

UGC NET की अनिवार्यता खत्म तो अब कैसे बनेंगे असिस्टेंट प्रोफेसर? ….ड्राफ्ट नियमों में सब है

असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. यूनिवर्सिची ग्रांट कमीशन (UGC), असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए अब नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) जरूरी नहीं होगा । केंद्रीय शिक्षा...
article-image
पंजाब

A seminar on Safety and

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Feb.22 :  A seminar on Safety and Welfare Scheme of Workers was organized at kuantum Papers Limited, Saila Khurd. Around 50 workers participated in the event, all these workers were given detailed information...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

पूरा पिंड मुक जाएगा मुकेश की बारी नहीं आएगी – मुकेश में जरा भी नैतिकता बाकी है तो उन्हें आज ही इस्तीफा दे देना चाहिए

एएम नाथ / रोहित जसवाल । शिमला : शिमला। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए है। यह शब्द पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पत्रकारों...
Translate »
error: Content is protected !!