स्टार प्रचारक हिमाचल में बढ़ती गर्मी में चुनाब प्रचार में गर्मी को ले जाएंगे चरम तक : भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारक धड़ाधड़ करेंगे रैलियां

by

एएम नाथ। शिमला। हिमाचल प्रदेश में अगले नौ दिन स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार को बढ़ती गर्मी को और तीखी गर्मी में बदलने जा रहे है। भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी रैलियां करने आएंगे।

मंडी संसदीय सीट पर 24 मई को पीएम मोदी रैली को संबोधित करेंगे। अमित शाह 27 को कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के धर्मशाला स्थित जोरावर स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। धर्मशाला में विधानसभा उपचुनाव भी हो रहा है, ऐसे में संसदीय व विधानसभा उपचुनाव के लिए सभा को संबोधित करेंगे। शाह 2022 के विधानसभा के चुनाव में भी जोरावार स्टेडियम में रैली कर चुके हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा व सचिन पायलट की रैलियां होंगी। प्रधानमंत्री की दो रैलियां, अमित शाह, प्रियंका व राहुल की एक-एक रैली प्रस्तावित हैं। प्रधानमंत्री मोदी 24 मई को नाहन व मंडी में रैलियां करेंगे।

ये नेता चारों संसदीय क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में सभाएं करेंगे। प्रदेश में अंतिम चरण में पहली जून को मतदान होगा। अब दोनों पार्टियां मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। हिमाचल में प्रधानमंत्री के अलावा अमित शाह की एक, प्रियंका व राहुल गांधी की एक-एक रैलियां करवाया जाना प्रस्तावित है।  दोनों पार्टियों का लक्ष्य वो मतदाता हैं, जिनका झुकाव किसी भी पार्टी की तरफ नहीं है। ऐसे मतदाता सामान्य तौर पर चुनाव के अंतिम दौर में अपना मन बनाते हैं। वहीं, गर्मी में रैलियों में भीड़ जुटाना भी चुनौती है। प्रदेश के कई स्थानों पर लू चल रही है। ऐसे में लोगों को रैली स्थल तक लाने में पसीना बहाना पड़ेगा। इसके लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन किया है।

50 हजार लोग लाने का लक्ष्य :  भाजपा ने प्रधानमंत्री की रैलियों में अधिक से अधिक लोग पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है। नाहन में रैली को सफल बनाने के लिए शिमला संसदीय क्षेत्र में मंडल से लेकर बूथ स्तर तक के पदाधिकारियों को दायित्व दिया है। इस रैली में 50 हजार लोगों को पहुंचाने का लक्ष्य है। वहीं, कांग्रेस भी भीड़ जुटाने की तैयारी में लगी है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

नशे के खिलाफ 29 नवंबर को नूरपुर में होगी महिला व पुरुष वर्ग की मैराथन : एसडीएम गुरसिमर सिंह

विजेताओं को मिलेंगे नकद ईनाम, मैराथन में हिस्सा लेने के लिए 27 नवंबर तक करें आवेदन नूरपुर, 25 नवंबर। पुलिस तथा प्रशासन द्वारा नशे के विरुद्ध जारी मुहिम को और सशक्त बनाने के लिए...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मासिक धर्म के दौरान व्यक्तिगत स्वच्छता का रखें विशेष ध्यान : ‘वो दिन’ योजना के तहत सीनियर सेकेंडरी स्कूल बड़ा में विद्यार्थियों को दी जानकारी

नादौन 21 दिसंबर। बाल विकास परियोजना अधिकारी नादौन ने वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ा में ‘वो दिन’ योजना के तहत ‘मासिक धर्म प्रबंधन एवं व्यक्तिगत स्वच्छता’ विषय पर एक जागरुकता शिविर आयोजित...
article-image
हिमाचल प्रदेश

वेलेंटाइन डे पर कंगना रनोत के होटल का शुभांरभ : कंगना रनोत के होटल में 680 में वेज तो 850 रुपये में नॉन वेज थाली

मनाली। बॉलीवुड अभिनेत्री एवं मंडी सांसद कंगना रनोत के ‘द माउंटेन स्टोरी’ रेस्तरां की आज विधिवत शुरुआत हो गई। कंगना के रेस्तरां में पर्यटक पहाड़ी वेज थाली का 680 तो नॉन वेज थाली का...
article-image
हिमाचल प्रदेश

चुनावों के दृष्टिगत मीडिया कर्मियों के लगी ऊना जिले में कार्यशाला : DC लोकतंत्र के महापर्व में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण – जतिन लाल

ऊना, 3 अप्रैल। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि चुनावों के दौरान आदर्श चुनाव संहिता के सफल क्रियान्वयन में लोकतंत्र के चैथे स्तंभ मीडिया की अहम भूमिका रहती है। लोगों...
Translate »
error: Content is protected !!