बीजेपी प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू के समर्थन में आयोजित जनसभा को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया संबोधित : मोदी के नेतृत्व में आधुनिक भारत के निर्माण के साथ ही गरीब कल्याण के लिए भी कई योजनाएं चलाई जा रही – धामी

by

लुधियाना :  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पंजाब के लुधियाना पहुंचे। यहां से बीजेपी प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम धामी ने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दीं। साथ ही, कांग्रेस-आम आदमी पार्टी और अकाली दल को आड़े हाथों लेते हुए निशाना साधा।

पंजाब के लुधियाना में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आधुनिक भारत के निर्माण के साथ ही गरीब कल्याण के लिए भी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। आज प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, हर घर नल योजना, मुफ्त योजना, जनधन योजना जैसी अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। सीएम धामी ने कहा कि इन योजनाओं ने लोगों के जीवन को बेहतर बनाया है और उन्हें आगे लाने का कार्य किया है। भाजपा जो कहती है वो करती है और यही मोदी जी की गारंटी है। जनसभा में कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए सीएम धामी ने कहा कि लंबे समय से हमारे सैनिक वन रैंक, वन पेंशन की मांग कर रहे थे लेकिन, कांग्रेस के कान में जूं तक नहीं रेंगी।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह मांग पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि आज भारत के अंदर विश्व की हर बड़ी कंपनी अपना निवेश करना चाहती है। भारत के टू टीयर और थ्री टीयर शहरों में भी हवाई अड्डे बन रहे हैं। रक्षा क्षेत्र में भी भारत आत्मनिर्भर बन रहा है। इतना ही नहीं, यूसीसी के कानून को भाजपा ने पीएम मोदी के नेतृत्व में अपने संकल्प पत्र में शामिल किया है।

मुझे खुशी है कि उत्तराखंड में यह कानून विधानसभा में पारित हो गया है। जल्द ही इसे लागू भी कर दिया जाएगा। सीएम धामी ने मंच से बोलते हुए कहा कि मैंने उत्तराखंड के मुख्य सेवक के रूप में संकल्प लिया है कि उत्तराखंड के मूल स्वरूप को बिगड़ने नहीं दूंगा। हमने लैंड जिहाद पर कार्रवाई कर 5000 एकड़ भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया है।

उन्होंने कहा कि आप की फिजूलखर्ची से पंजाब कर्ज के बोझ में दबा हुआ है। पंजाब का हर आदमी आज खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। पंजाब में कांग्रेस और आप पार्टी एक दूसरे से अलग होकर चुनाव लड़ रही हैं और हरियाणा, दिल्ली में एक होकर चुनाव लड़ रही हैं। डबल इंजन सरकार में उत्तराखण्ड का तेजी से विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि हेमकुंड यात्रा मार्ग पर रोप-वे बनाया जा रहा है। चारधाम यात्रा मार्ग का भी विकास हो रहा है। जहां-जहां डबल इंजन सरकार है वो राज्य तेजी से विकास कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस, आप और अकाली दल तुष्टीकरण, भ्रष्टाचार और परिवारवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टी है। आप ने पंजाब में भ्रष्टाचार का उद्योग खोल दिया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

Tikshan Sood Slams Rahul Gandhi

Hoshiarpur / Daljeet Ajnoha/Oct.3 : Senior BJP leader and former Cabinet Minister Tikshan Sood has lashed out at opposition leader Rahul Gandhi, calling his recent remarks at Columbia University “shameful” and “anti-India.”Sood said Gandhi...
article-image
पंजाब

तेज रफतार टिप्पर और ट्रैकटर ट्राली की टक्कर में ट्रैकटर पर बैठे एक की मौत

गढ़शंकर। । गढ़शंकर नंगल रोड़ पर गांव शहपुर के निकट टिप्पर व पराली से लदे ट्रैकटर ट्राली की टक्कर में ट्रैकटर ट्राली चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि टिप्पर चालक मौके...
article-image
पंजाब

चंद पूंजीपतियों के है कोयले के बिजनेस, भठ्ठा उद्योग संकट में सरकार निकालने के लिए करे उपाय…. मनीष गुप्ता प्रधान भठ्ठा यूनियन

गढ़शंकर – पंजाब के करीब 25 सौ भठ्ठों पर काम करने वाले लोगों की संख्या पांच लाख है जिनके घर का चूल्हा इस उद्योग से चलता है। कोरोना के चलते इन लोगों के खान...
article-image
पंजाब , हरियाणा

सांसद मनीष तिवारी की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी सलाहकार समिति की बैठक आयोजित 

चंडीगढ़, 17 फरवरी: स्मार्ट सिटी सलाहकार समिति की बैठक आज सुबह आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता सांसद एवं पूर्व केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने की। बैठक में चंडीगढ़ की मेयर हरप्रीत...
Translate »
error: Content is protected !!