गढ़शंकर 1 जून – 2024 लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में आनंदपुर साहिब के गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ। चुनाव आयोग ने गढ़शंकर के 1 लाख बहतर हजार एक सौ सैंतालीस मतदाताओं के लिए 167 पोलिंग स्टेशनों पर 228 बूथ बनाए गए थे। मतदान सुबह सात बजे धीमी गति से शुरू हुआ जो वक़्त गुजरने के साथ इसकी रफ्तार धीमी ही रही। इस चुनाव में नए मतदाताओं के साथ साथ बुजुर्ग मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक मतदान करते नजर आए। छह बजे तक मतदान का समय समाप्त होने पर करीब
60 प्रतिशत मतदान हुआ था। कुछ जगहों पर मशीनों के ठीक तरीके से काम नहीं करने की समस्या आई थी जिसे जल्दी ही ठीक कर दिया गया।
देखा जाए तो इस वार यहां आनंदपुर साहिब में 62 प्रतिशत, बलाचौर 60 प्रतिशत, बंगा 58 प्रतिशत, चमकौर साहिब 60 प्रतिशत, गढ़शंकर 60 प्रतिशत, खरड़ 55 प्रतिशत, नवांशहर 58 प्रतिशत, रूपनगर 60 प्रतिशत व एस ए एस 55 प्रतिशत के करीब मतदान हुआ।
भयंकर गर्मी के कारण राजनीतिक दल मतदाताओं को बूथों तक लिजाने मे नाकाम रहे। 2019 के लोकसभा चुनाव में गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र से 63.9 मतदान हुआ था।