ऊना, 3 जून. ऊना जिले में लोकसभा निर्वाचन और 2 विधानसभा उपचुनावों की मतगणना को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) जतिन लाल ने कहा कि ऊना जिले में 4 जून को सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती आरंभ होगी.मतगणना का कार्य डिग्री कॉलेज ऊना में बनाए मतगणना केंद्रों में किया जाएगा.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 68 टेबलों पर वोटों की गिनती होगी। जिनमें ईवीएम के वोटों की गिनती के लिए 60 टेबल और 2 विधानसभा उपचुनाव के ईटीपीबीएस व डाक मतपत्रों की मतगणना के लिए 4-4 टेबल स्थापित किए गए हैं.
लोकसभा के लिए ईवीएम के वोटों की गिनती को लेकर विधानसभा वार 6 से 14 टेबल लगाए गए हैं। अधिकतम 14 टेबल विधानसभा क्षेत्र हरोली और ऊना तथा न्यूनतम 6 टेबल चिंतपूर्णी और कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के लिए हैं.लोकसभा के वोटों की गिनती को लेकर गगरेट के लिए 7 टेबल लगाए गए हैं.
वहीं, इसके अलावा गगरेट विधानसभा उपचुनाव की ईवीएम की मतगणना के लिए 7 टेबल और कुटलैहड़ विधानसभा उपचुनाव के ईवीएम वोटों की गिनती के लिए 6 टेबल लगाए गए हैं.
लोकसभा के वोटों की गणना के कार्य के लिए 177 अधिकारी- कर्मचारी लगाए गए हैं, वहीं विधानसभा उप चुनाव के लिए 75 मतगणना कर्मी तैनात किए गए हैं.
बता दें, लोकसभा चुनाव और दो विधानसभा उप चुनावों की मतगणना के लिए राजकीय महाविद्यालय ऊना में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.लोकसभा की ईवीएम मतगणना के लिए कॉलेज में विधानसभा वार 5 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. इसके अतिरिक्त गगरेट और कुटलैहड़ के विधानसभा उपचुनाव के लिए भी ऊना कॉलेज में अलग से 2 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.
लोकसभा के डाक मतपत्रों की गिनती आरओ स्तर पर हमीरपुर में होगी. गगरेट और कुटलैहड़ के विधानसभा उपचुनाव के डाक मतपत्रों की गणना ऊना कॉलेज में बनाए संबंधित मतदान केंद्र में की जाएगी.
जतिन लाल ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना केंद्रों और उनके आस-पास सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया गया है। मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।