माहिलपुर – माहिलपुर पुलिस दो अलग अलग जगहों पर महिला से 25 ग्राम नशीला पदार्थ और एक व्यक्ति से 8 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएचओ माहिलपुर सतविंदर सिंह धालीवाल ने बताया कि एएसआई जसवीर सिंह ने एक महिला को रोककर पूछताछ की तो उसके हाथ में पकड़े लिफाफे में 25 ग्राम हेरोइननुमा नशीला पदार्थ बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि महिला की पहचान रेखा रानी पत्नी सूखा राम वासी वार्ड नं 10 वीडियो कलोनी माहिलपुर के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि अन्य मामले में एएसआई जसवीर सिंह ने वासदेव उर्फ कंस पुत्र मस्तराम वासी मुगोवाल थाना माहिलपुर से 8 किलोग्राम पोस्त बरामद किया है। उन्होंने बताया कि दोनो से पूछताछ की जा रही है।
माहिलपुर पुलिस ने महिला से 25 ग्राम नशीला पदार्थ और एक व्यक्ति से 8 किलोग्राम पोस्त बरामद किया।
Jun 12, 2021