3 की मौत, 52 घायल : नैनवां टोरोवाल की पहाड़ी से उतरते समय श्री खुरालगढ़ साहिब से लौट रहे श्रद्धालुओं का कैंटर अनियत्रिंत होकर पलटा

by

पोजेवाल / गढ़शंकर : श्री गुरु रविदास जी के तपोस्थल श्री खुरालगढ़ साहिब से वापिस जा रहे श्रद्धालुओं से भरा कैंटर कल रात करीब 10.30 वजे गांव नैनवां टोरोवाल की पहाड़ी से उतरते समय टोरोवाल के पास अनियत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। जिनमे 2 की सिवल अस्पताल गढ़शंकर में उपचार दौरान और सिवल अस्पताल गढ़शंकर से पीजीआई को ले जाते समय एक की रास्ते में मौत हो गई। इसके इलावा करीब 52 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों को स्थानीय लोगो ने सीएचसी सड़ोया और सरकारी अस्पताल गढ़शंकर पहुँचाया। जिनमे से 13 को राजिंद्रा अस्पताल पटियाला और 21 को पीजीआई चंडीगढ़ को रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, गांव उड़धाह थाना बनूड़, तहसील राजपुरा जिला पटियाला के करीब 52 श्रद्धालु श्री गुरु रविदास तपोस्थल श्री खुरालगढ़ साहिब में केंटर नंबर पीबी 11 एएच 8908 में स्वार होकर नतमस्तक होने आए थे। जिनमे महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और युवा श्रद्धालु कैंटर में दोहरी छत बनाकर स्वार थे। कल रात करीब 10.30 वजे जब वह वापिस जा रहे थे और नैनवां टोरोवाल की उतराई में टोरोवाल के निकट कैंटर अनियत्रिंत होकर पलट गया। वहां पर निकट के धार्मिक स्थल के पुजारी ने आसपास के ग्रामीणों को मौके पर बुलाया। जिससे दोनों गांवों के लोग मौके पर पहुंचे और सरकारी निजी एंबुलेंस को बुलाया और घायल महिलाओं और बच्चों को पलटे हुए कैंटर से बाहर निकाला और गढ़शंकर, नवांशहर, सड़ोया अस्पताल भेजा गया। सीएचसी सड़ोया में पहुंचे 17 घायलों का डॉ. इंदरजीत सिंह बिसवां, डॉ. अमनदीप हीर की अगुआई में स्टाफ नर्स तजिंदर कौर, सत्या देवी, अमरजीत, निर्मल सिंह व कुलविंदर कौर ने घायलों का उपचार किया और इनमे से सात को गढ़शंकर अस्पताल में रेफर कर दिया। इसके इलावा गढ़शंकर अस्पताल में पहुंचें 52 घायलों का प्राथमिक प्रचार के बाद सीरियस हालत देखते हुए डॉक्टरों ने 13 को राजिंद्रा अस्पताल पटियाला और 21 को पीजीआई चंडीगढ़ को रेफर कर दिया गया।
मृतकों के नाम : गुरमुख सिंह पुत्र निरंजन सिंह , जसवंत सिंह पुत्र अजीत सिंह , नवजोत कौर पुत्री उजागर सिंह।

सीएचसी सड़ोया में घायलों की सूची : गुरलीन कौर पुत्री मेहंगा सिंह, सुखचैन सिंह पुत्र सुरिंदर सिंह, गुरदीप सिंह पुत्र गुरप्रीत सिंह, बहादर सिंह पुत्र गुरमीत सिंह ,कमलदीप कौर पत्नी बरखा सिंह , मनप्रीत कौर पुत्री बरखा सिंह, हार्दिक सिंह पुत्र बरखा सिंह, सुखविंदर कौर पुत्री सुरिंदर सिंह, सलोचना पत्नी शिंगारा सिंह, महक पुत्री गुरप्रीत सिंह।
सिवल अस्पताल गढ़शंकर में पहुंचाएं गए घायल : सुखप्रीत सिंह (13) पुरुष पुत्र नारंग, जसमेल सिंह पुत्र तुलसी राम, जरनैल सिंह (40) पुत्र जैला राम,
सतविंदर सिंह (10) पुत्र हरप्रीत, पिंकी (40) पत्नी जागृति सिंह, जगतार सिंह (40) पुत्र नसीब सिंह, अमरजोत कौर (12) पुत्री जागृति सिंह, नीलू सिंह (58) पुत्री जीत सिंह, पाल सिंह (50) , मंगा सिंह (35) पुत्र पठानिया, गुरलीन (9) पुत्री दलवीर, हर्ष (13) सुपुत्री गुरदीप, सीमा (40) पुत्री जस्सा सिंह, कुलदीप सिंह (25 ) , महक (15) पुत्री सौरव सिंह , खुशी (10 ) पुत्री मंगा सिंह , कुलदीप सिंह (30) पुत्री जरनैल सिंह , मन्नत (12) पुत्री शिंदा, जसवीर कौर पुत्री नसीब सिंह ,कुलवंत कौर (60) पत्नी काका सिंह , नवजोत कौर (9), पूजा , सिमरनजीत सिंह (18) पुत्री जस्सा सिंह, सुखचैन सिंह (13) नरिंदर सिंह ,
गुरदीप सिंह (13) पुत्री गुरप्रीत सिंह, सुखविंदर कौर (34) पत्नी नरिंदर सिंह, सलोचना (36) शिंगारा सिंह , महक (10) पुत्री गुरप्रीत सिंह, सिमरन (17) पुत्री धीरा , रेशमो (45) पत्नी रघुवीर, सुरिंदर कौर (60) पत्नी गुरमैल , जसवीर कौर पत्नी नायब सिंह सहित सहित 42 घायल पहुंचाए गए।

 

You may also like

पंजाब , हरियाणा

सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में उठाया चंडीगढ़ में हिस्सेदारी प्रॉपर्टी की बिक्री में आने वाली परेशानी का मुद्दा

चंडीगढ़, 17 दिसंबर: चंडीगढ़ से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने चंडीगढ़ में हिस्सेदारी प्रॉपर्टी बेचने को लेकर लोगों को आने वाली परेशानी के संदर्भ में लोकसभा में गृह मंत्रालय से सवाल...
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

प्रेमिका और बच्चों की हत्या -19 साल तक फरार रहा पूर्व सैनिक : अचानक सीबीआई को मिली टिप,पकड़ने पहुंचे तो रह गए दंग

नई दिल्ली। भारतीय सेना के दो पूर्व सैनिकों ने एक युवती और 17 दिन के जुड़वा बच्चों की हत्या कर दी। इसके बाद दोनों करीब 19 साल तक फरार रहे। केस पहले पुलिस के...
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

जैजों हादसे के पीड़ित परिजनों से उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने की मुलाकात, जताई संवेदनाएं

रोहित भदसाली। ऊना, 12 अगस्त. उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सोमवार सायं ऊना के देहलां और भटोलीकलां जाकर जैजों हादसे के पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा कि...
पंजाब

नाइजीरियन लड़कियां लाखों की हेरोइन समेत गिरफ्तार

खन्ना :20 जुलाई खन्ना पुलिस ने दिल्ली से जालंधर हेरोइन लेकर जा रही दो नाइजीरियन लड़कियों को काबू किया गया। जिनसे पुलिस ने करीब 40 लाख रुपये कीमत की 700 ग्राम हेरोइन बरामद की।...
error: Content is protected !!