पुलिस में फ़र्ज़ी भर्ती घोटाले का पर्दाफाश : 102 नौजवानों को पुलिस में दर्जा-4 कर्मचारियों के तौर पर भर्ती कराने का झाँसा , 26,02,926 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप, पुलिस के दो कर्मचारी गिरफ़्तार

by

चंडीगढ़, 13 जून : पंजाब पुलिस में फ़र्ज़ी भर्ती घोटाले का पर्दाफाश करते हुए 102 नौजवानों को पुलिस में दर्जा-4 कर्मचारियों के तौर पर भर्ती कराने का झाँसा देकर कुल 26,02,926 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में पंजाब पुलिस के दो कर्मचारियों को गिरफ़्तार किया है।

गिरफ़्तार किये गए व्यक्तियों की पहचान तीसरी आईआरबी में बतौर क्लीनर (ग्रेड-4 कर्मचारी) के तौर पर तरलोचन पाल निवासी मोहल्ला बेगमपुर, आदमपुर, ज़िला जालंधर और पंजाब पुलिस एकेडमी फिल्लौर में नाई (ग्रेड-4 वर्कर) के तौर पर तैनात सुरिन्दरपाल निवासी गांव सीकरी, नीलोखेड़ी, ज़िला करनाल का रहने वाले के तौर पर हुई है। इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो ने बताया कि उक्त दोनों आरोपियों को गांव नंगला ज़िला होशियारपुर के निवासी सुरिन्दर सिंह द्वारा दी गई शिकायत की जांच के उपरांत गिरफ़्तार किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि ब्यूरो जालंधर रेंज द्वारा की गई तफ्तीश के दौरान शिकायतकर्ता की तरफ से लगाए गए आरोप सही पाये गए, जिस कारण उक्त दोनों आरोपियों के खि़लाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ़्तार किये गए आरोपी तरलोचन पाल और आरोपी सुरिन्दरपाल को अदालत में पेश करके दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है जिस दौरान इनसे गहराई के साथ पूछताछ की जायेगी और पता लगाया जायगा कि कितने व्यक्तियों को दर्जा-4 कर्मचारी भर्ती कराने का झांसा देकर ठगी की गई। इस फर्जी भर्ती घोटाले में कुल कितनी रकम एकत्रित की गई। प्रवक्ता ने बताया कि जांच से पता चला है कि मुलजिम तरलोचन पाल और इस काम में उसके साथी सुरिन्दरपाल ने भोले-भाले नौजवानों को झूठा यकीन दिलाया कि आने वाले महीनों के दौरान पंजाब पुलिस में दर्जा-4 के लगभग 560 पद भरे जाने हैं। उक्त दोनों आरोपीयों ने आपसी मिलीभगत से पंजाब पुलिस में दर्जा-4 कर्मचारियों के तौर पर भर्ती करवाने का दिलासा देकर प्रति व्यक्ति 25,000 रिश्वत की मांग की और राज्यभर से करीब 102 लोगों से पैसे इकठ्ठा किये। तरलोचन पाल को कुल 18,09,100 रुपए रिश्वत के तौर पर प्राप्त हुए, जो उसने अलग-अलग बैंक खातों में जमा करवाए और इसमें से उसने 5,45,000 रुपए सुरिन्दरपाल के एचडीएफसी बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके अलावा सुरिन्दरपाल के बैंक खाते में 7,93,826 रुपए रिश्वत के तौर पर अलग प्राप्त हुए थे। तफ्तीश के दौरान पता लगा है कि दोनों आरोपीयों तरलोचन पाल और सुरिन्दर पाल द्वारा कुल 26,02,926 रुपए रिश्वत के तौर पर लिए गए थे। दोनों आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 420 और 120- बी और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7 अधीन तारीख़ 07/06/2024 को मुकदमा नंबर 10 दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी सुरिन्दर पाल ने पूछताछ के दौरान विजिलेंस ब्यूरो के पास माना है कि उसने और तरलोचन पाल ने भर्ती होने के इच्छुक लोगों से पैसे लेकर करीब 9 लाख रुपए पंजाब पुलिस हेडक्वाटर चंडीगढ़ में तैनात दो कर्मचारियों को दे दिए थे। उसने यह भी बताया कि यह भर्ती न होने के बाद हेडक्वाटर में लगे दोनों आरोपियों द्वारा 9 लाख रुपए में से कुछ पैसे उनको वापस कर दिए गए लेकिन बाकी के पैसे उन्होंने रख लिए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

फलाही में झुग्गियों को आग लगने के कारण प्रभावित परिवारों की रेड क्रास ने मदद की

होशियारपुर, 20 दिसंबरः डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल के दिशा निर्देशों पर रेड क्रास सोसायटी की टीम ने गांव फलाही में आग से प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री मुहैया करवाई। गांव फलाही में झुग्गियों, झोंपड़ियों में...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पॉक्सो मामले में 6 साल की देरी से दाखिल की चार्जशीट : कोर्ट ने जांच अधिकारी को लगाई फटकार

नई दिल्ली।  दिल्ली की एक अदालत ने पॉक्सो (POCSO) एक्ट के मामले में छह साल की देरी के बाद चार्जशीट दाखिल करने पर जांच अधिकारी (IO) को फटकार लगाई है. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अनु...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

CM आवास में ऐसे गुंडे कौन रखता : केजरीवाल के करीबी बिभव पर भड़का सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली।  राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार को जमकर लताड़ा है। सुप्रीम कोर्ट ने भड़कते हुए कहा है कि...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

प्राकृतिक खेती में मिसाल बना गांव हरनेड़ : 59 किसानों की लगभग 218 बीघा भूमि पर हो रही है प्राकृतिक खेती

मोटा अनाज, दलहन, तिलहन और कई अन्य फसलें एक साथ उगा रहे हैं किसान रोहित भदसाली।  हमीरपुर 02 नवंबर। रासायनिक खाद के अंधाधुंध प्रयोग और अत्यंत जहरीले कीटनाशकों के छिड़काव से जहां हमारे खेत-खलिहानों,...
Translate »
error: Content is protected !!