खस्ताहाल आर्थिक स्थिति वाला पाकिस्तान अवैध ड्रग व्यापार के सहारे जी रहा , पंजाब में नशे की तस्करी के पीछे पाकिस्तान की आईएसआई का हाथ : डीजीपी गौरव यादव

by

चंडीगढ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा कथित तौर पर नशे के सौदागरों से मिलीभगत के कारण लगभग 10,000 पुलिस कर्मियों के तबादले की घोषणा के दो दिन बाद, पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने पुलिस कर्मियों का जोरदार बचाव किया।  उन्होंने तबादलों को प्रशासनिक कार्यवाही बताया। उन्होंने कहा, ‘इस फेरबदल में कोई भी व्यक्ति ड्रग से जुड़े मामलों में शामिल नहीं है। ये तबादले 2020 में बनाई गई राज्य नीति का हिस्सा थे, जिसके तहत एक निश्चित अवधि में तबादले आवश्यक हैं।’
ट्रिब्यून के साथ एक विशेष बातचीत में डीजीपी यादव ने नशे की तस्करी के कई पहलुओं पर बात की। उन्होंने कहा, ‘पंजाब में नशे की तस्करी के पीछे पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) का हाथ है। भारत में नार्को-आतंकवाद के पीछे यह मुख्य भूमिका में है।’ डीजीपी ने कहा कि खस्ताहाल आर्थिक स्थिति वाला पाकिस्तान अवैध ड्रग व्यापार के सहारे जी रहा है। उन्होंने कहा, ‘वर्ष 2019 से अब तक सीमा पार से 906 ड्रोन भेजे जा चुके हैं। इस साल भी अब तक पंजाब पुलिस ने बीएसएफ के साथ मिलकर 247 ड्रोन में से 101 को मार गिराया।’ दशकों से राज्य में यह खतरा एक बार फिर सामने आया है, जब इस महीने कथित तौर पर ड्रग ओवरडोज के कारण 14 लोगों की मौत हो गई।

डीजीपी ने जोर देकर कहा कि ड्रग तस्करों के साथ मिलीभगत के प्रति उनकी जीरो टॉलरेंस की नीति है। बर्खास्त और ड्रग के मामले में लिप्त पुलिसकर्मी राजजीत सिंह को एक साल से अधिक समय से गिरफ्तार करने में पुलिस की विफलता पर, डीजीपी ने कहा, ‘ड्रग्स के खिलाफ विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के एडीजीपी नीलाभ किशोर इस पर काम कर रहे हैं।’ यह दावा करते हुए कि ड्रग्स के खिलाफ एक बहुआयामी रणनीति का खाका तैयार किया जा रहा है, डीजीपी ने जोर देकर कहा कि पंजाब पुलिस अकेले ड्रग तस्करी से नहीं लड़ सकती। राज्य की अन्य एजेंसियों के साथ-साथ केंद्र सरकार को भी इसमें योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि 2017 से ड्रग की बरामदगी में 560 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा, ‘हमने 2017 में 170 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। पिछले साल यह जब्ती 1,350 किलोग्राम थी। इस साल, लगभग 500 किलोग्राम नशीले पदार्थ जब्त किए जा चुके हैं।’

आतंकवाद से निपटी है बहादुर पंजाब पुलिस :   पंजाब पुलिस के बारे में उन्होंने कहा कि यह एक बहादुर पुलिस बल है जिसने आतंकवाद से लड़ाई लड़ी है। उन्होंने कहा कि कुछ मुलाजिम ‘काले भेड़’ भी होते हैं। हमने उन पर सख्त कार्रवाई की है। बर्खास्त तक किया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

राजस्थान के मुख्यमंत्री पर सस्पेंस बरकरार : वसुंधरा राजे से नवनिर्वाचित विधायकों के मिलने का क्रम जारी

जयपुर : राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी किसे चुनेगी इस पर सस्पेंस के बीच कुछ नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों ने रविवार को राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से उनके सिविल लाइंस स्थित...
article-image
पंजाब

अंतर्राष्ट्रीय रक्तदान दिवस पर जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी की ओर से वैबीनार आयोजित

होशियारपुर:सीजेएम-कम-सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अपराजिता जोशी के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय रक्तदान दिवस वैबीनार करवाया गया। इस वैबीनार की शुरुआत सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय रक्तदान दिवस की बधाई दी व...
article-image
पंजाब

गढ़शंकर में जोनल टूर्नामेंट का शानदार आगाज़ : अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 के खो-खो, फुटबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, वॉलीबॉल, हैंडबॉल और रस्साकशी के हुए मुकाबले

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़शंकर में शुरू हुआ- गढ़शंकर, 1 अगस्त: गढ़शंकर जोन के चार दिवसीय जोनल टूर्नामेंट आज सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़शंकर में शानदार आगाज़ हुआ। इस संबंध में जानकारी देते हुए...
article-image
पंजाब

एमिनेंस स्कूलों की तरह सभी छात्रों को 4000 रुपये की यूनिफॉर्म दे मान सरकार : -आम स्कूल के विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म के लिए 600 रुपये और एमिनेंस स्कूल के लिए 4000 रुपये

गढ़शंकर, 21 जुलाई : डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम देव सिंह, महासचिव मुकेश कुमार और वित्त सचिव अश्वनी अवस्थी ने पंजाब सरकार द्वारा केवल 117 ऐमिनेंस स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों...
Translate »
error: Content is protected !!