तीन विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उप-चुनावों में कुल 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में : उम्मीदवार 25 व 26 जून को दोपहर तीन बजे तक नामांकन वापस ले सकते

by

शिमला : हिमाचल प्रदेश में 10 जुलाई को तीन विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए आज नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल का काम पूरा कर लिया गया निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने शिमला में कहा कि नामांकन पत्रों की जांच के उपरान्त अब तीन विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उप-चुनावों में कुल 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार 25 व 26 जून को दोपहर तीन बजे तक नामांकन वापस ले सकते हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि देहरा में अब कुल पांच, हमीरपुर में चार व नालागढ़ में छह प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। कांगड़ा जिला के देहरा विधानसभा क्षेत्र में कमलेश इंडियन नेशनल कांग्रेस, होशियार सिंह भारतीय जनता पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशी सुलेखा देवी, अरुण अंकेश स्याल तथा एडवोकेट संजय शर्मा चुनावी मैदान में हैैं। हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से आशीष शर्मा भाजपा, डॉ. पुष्पिंदर वर्मा कांग्रेस तथा निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप कुमार व नंद लाल शर्मा चुनावी मैदान में हैैं। नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से हरदीप सिंह बावा कांग्रेस, के.एल. ठाकुर भाजपा, किशोरी लाल शर्मा स्वाभिमान पार्टी तथा गुरनाम सिंह, हरप्रीत सिंह व विजय सिंह निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैैं।

 10 जुलाई को राजपत्रित अवकाश  : तीन विधानसभा क्षेत्रों देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ में उपचुनाव के लिए मतदान के मद्देनजर इन क्षेत्रों के पंजीकृत मतदाताओं के लिए सरकार के सभी विभागों, बोर्डों, निगमों, शैक्षणिक संस्थानों और औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए 10 जुलाई को राजपत्रित अवकाश घोषित किया गया है। इस दिन इन क्षेत्रों के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को भी सवैतनिक अवकाश मिलेगा। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने आज शिमला में कहा कि पंजाब के जालंधर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के चलते ऊना, कांगड़ा, चंबा और सोलन जिलों में सेवाएं दे रहे पंजाब के पंजीकृत मतदाताओं और उत्तराखंड के बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के चलते सिरमौर और शिमला में सेवाएं दे रहे उत्तराखंड के पंजीकृत मतदाताओं के लिए भी 10 जुलाई को विशेष सवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है। इन राज्यों में पंजीकृत मतदाता जो सरकारी, अर्ध-सरकारी और औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत हैं, उनके लिए भी विशेष सवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है। इसके अलावा इन विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता जो अन्य स्थानों में काम कर कर रहे हैं, उनके लिए भी विशेष आकस्मिक अवकाश का प्रावधान है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

ज़िला कोष के तहत पेंशनरों को उपलब्ध करवाना होगा जीवन प्रमाण पत्र : जिला कोषाधिकारी

एएम नाथ। चंबा : ज़िला कोष  कार्यालय चम्बा के तहत   पेंशन प्राप्त करने वाले समस्त पेंशनरों को  वर्ष 2024-25 के लिए अपना जीवन प्रमाण पत्र  उपलब्ध करवाना होगा । ज़िला कोषाधिकारी  गिरिजा मनकोटिया ने  जानकारी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जेबीटी अध्यापकों की काउंसलिंग 11 दिसम्बर को

रोहित भदसाली।  ऊना, 27 नवम्बर। जेबीटी अध्यापकों के स्पोर्ट कोटे से बैच आधार पर भरे जाने वाले 4 पदों के लिए काउंसलिंग अब 11 दिसंबर, 2024 को होगी। इससे पहले काउंसलिंग 29 नवम्बर को...
article-image
हिमाचल प्रदेश

एसएमसी की किरण देवी प्रधान, लक्ष्मी देवी उप प्रधान : राधिका शर्मा और डॉली की अध्यक्षता में एसएमसी का गठन

चिंतपूर्णी : सर्व शिक्षा अभियान के तहत काम कर रहे एनजीओ राष्ट्रीय एकता मंच ऊना द्वारा संचालित एनआरएसटी केंद्र चिंतपूर्णी 1 और एनआरएसटी केंद्र चिंतपूर्णी 2 में अध्यापक राधिका शर्मा और डॉली की अध्यक्षता...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

अर्की में विश्व फार्मासिस्ट दिवस आयोजित : स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में फार्मासिस्ट की भूमिका महत्वपूर्ण – संजय अवस्थी

रोहित भदसाली।  अर्की :  मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और रोगियों के उपचार में...
Translate »
error: Content is protected !!