ध्याणा ताइं कोई भाजपा-कांग्रेस नी, सारे मेरे मायके आले : कमलेश ठाकुर

by
देहरा में होगा मुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक का कार्यालय,   कांग्रेस उम्मीदवार ने नौ नुक्कड़ सभाएं कर मांगा लोगों से समर्थन
एएम नाथ। देहरा :   कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर ने प्रचार को और धार देते हुए बुधवार को विधानसभा क्षेत्र में नौ नुक्कड़ सभाएं की। ढलियारा, बीहण और घियोरी में कमलेश ठाकुर ने कहा कि ध्याणा ताइं देहरे च कोई भाजपा-कांग्रेस नी है, सारे मेरे मायके आले हन। भाजपा वाले लोगों को गुमराह कर रहे हैं कि चुनाव बाद मैडम नहीं मिलेगी। मैं विरोधियों को कहना चाहती हूं कि अफवाहें न फैलाएं देहरा में मुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक का कार्यालय खुलेगा।
जिसमें मुख्यमंत्री व विधायक का सरकारी व निजी स्टाफ बैठेगा। चुनाव बाद मैं घर-घर जाकर लोगों की समस्याओं का समाधान करूंगी। जिस क्षेत्र में भी अभी चुनाव प्रचार किया है लोगों ने अपनी समस्याएं बताई हैं। लोगों ने पूर्व विधायक होशियार सिंह के कारण देहरा में उपेक्षा का दंश झेला है। 15 महीने में ही पूर्व विधायक ने लोगों को धोखा दे दिया।
उन्होंने कहा कि लोगों के विकास कार्य नहीं हुए, आप मुझे जिताकर विधानसभा भेजिए छह महीने में देहरा की सूरत बदल दी जाएगी।
मैंने क्षेत्र की कुछ सड़कों की स्थिति भी देखी, जिनकी हालत ऐसी है कि भारी बारिश होने पर कई घरों को खतरा हो सकता है। मैंने भगवान से यही विनती की है कि पिछले साल की तरह इस बार प्राकृतिक आपदा न आए। पूर्व विधायक ने विकास में बहुत ही लापरवाही बरती है।
 ऐसे विकास के बारे में क्या कहना। मेरा देहरा की जनता से वादा है कि क्षेत्र में सुनियोजित विकास होगा। लोगों से कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा।
 कमलेश ने कहा कि देहरा की ध्याण के नाते मैं सभी मायके वालों को दस जुलाई का निमंत्रण देने आई हूं। सभी ने अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने हैं, जो लोग घर से बाहर हैं उन्हें भी वोट डालने के लिए बुलाना है। मुझे वोट के रूप में शगुन डालना ताकि ससुराल में बहु का पूरा मान रहे और मायके वालों का मान सम्मान बढ़े। ध्याण को मायके की बहुत पीड़ा होती है इसलिए विकास के मामले में कोई कमी नहीं रहेगी। नादौन के समान विकास देहरा और कांगड़ा जिला में कराने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा।
 कमलेश ने कहा कि देहरा के लोगों के साथ पूर्व विधायक ने जो विश्वासघात किया है, उसे याद रखें। 14 महीने पहले हुए एपिसोड के बारे में मैं ज्यादा कुछ नहीं कहूंगी, जनता जानती है कि आजाद विधायक इस्तीफा देकर दोबारा क्यों चुनाव लड़ रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि देहरा की जनता मुझे अपना आशीर्वाद देगी।
 कमलेश ने कहा कि देहरा की ध्याण के नाते मैं सभी मायके वालों को दस जुलाई का निमंत्रण देने आई हूं। सभी ने अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने हैं, जो लोग घर से बाहर हैं उन्हें भी वोट डालने के लिए बुलाना है। मुझे वोट के रूप में शगुन डालना ताकि ससुराल में बहु का पूरा मान रहे और मायके वालों का मान सम्मान बढ़े। ध्याण को मायके की बहुत पीड़ा होती है इसलिए विकास के मामले में कोई कमी नहीं रहेगी। नादौन के समान विकास देहरा और कांगड़ा जिला में कराने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा।
 कमलेश ने कहा कि देहरा के लोगों के साथ पूर्व विधायक ने जो विश्वासघात किया है, उसे याद रखें। 14 महीने पहले हुए एपिसोड के बारे में मैं ज्यादा कुछ नहीं कहूंगी, जनता जानती है कि आजाद विधायक इस्तीफा देकर दोबारा क्यों चुनाव लड़ रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि देहरा की जनता मुझे अपना आशीर्वाद देगी।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में चलाया जनता पर बोझ डालो अभियान : पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी

शिमला, 10 अगस्त । भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी ने वर्तमान कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए शनिवार को कहा कि कांग्रेस ने पूर्व भाजपा सरकार द्वारा जनता को दी गई सभी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मणिमहेश डल झील की यात्रा पर गए 81 श्रद्धालुओं को किया सुरक्षित रेस्क्यू : सड़क, पेयजल और विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को शीघ्र सुचारू करें अधिकारी : DC अपूर्व देवगन

338 पेयजल योजनाओं के कार्यशील होने से लोगों को मिल रही स्वच्छ पानी की सुविधा : अपूर्व देवगन चंबा, 12 जुलाई : उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अपूर्व देवगन ने आज सभी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

नौ विधानसभा उपचुनावों में कांग्रेस ने छह सीटें जीतकर पिछली 40 सीटों को रखा बरकरार : प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए जश्न का माहौल, क्योंकि भाजपा कांग्रेस सरकार को गिराने में रही विफल

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने सोमवार को कांग्रेस के दो और भाजपा के एक विधायक को शपथ दिलाई। नौ विधानसभा उपचुनावों के बाद कांग्रेस पार्टी ने छह सीटें जीतकर अपनी पिछली 40...
article-image
हिमाचल प्रदेश

एजेंसी रिक्रूटमेंट और डेवलपमेंट मैनेजर के 25 पदों के लिए 06 जुलाई को इंटरव्यू का आयोजन

शिमला 02 जुलाई – क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला सीमा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला द्वारा कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रिलायंस लाइफ,...
Translate »
error: Content is protected !!