हरोली : हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव धनंपुर तथा गोन्दपुर जयचन्द के दो युवाओं की की मौत नृशंस हत्या बताते हुए बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं भाजपा नेता डा. सतीश शर्मा ने इनकी कड़ी निन्दा करते हुए पुलिस और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि शीघ्रातिशीघ्र अपराधियों को पकड़ा जाये तथा उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाये ताकि शान्तिप्रिय इस क्षेत्र का माहौल खराब का हो। स्थानीय पुलिस और प्रशासन अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कडी नजर रखे।अपराधियों को संरक्षण देने वालों के साथ भी कडाई से निपटें। यह शब्द बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं भाजपा नेता डा. सतीश शर्मा ने आज मृतकों के घरों में जाकर उनके परिजनों से दुख प्रकट करने के बाद कहे। उन्हीनों ने कहा पंजाब के गांव सीहवां में धनपुर के युवक का शव मिला था। हिमाचल प्रदेश की पुलिस को पंजाब पुलिस के साथ सम्पर्क कर पुरे मामले पर कड़ा संज्ञान लेकर और बनती क़ानूनी करवाई करनी चाहिए।