पाकिस्तान ने शव लेने से किया इनकार – भारत-पाक सरहद पर घुसपैठ करता पाकिस्तान का नागिरक ढेर : बरामद हुआ ये सामान

by

फाजिल्का। भारत-पाक सरहद की चौकी सादकी के निकट सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे एक पाकिस्तानी नागरिक ने भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास किया, जिसे डयूटी पर तैनात संतरी ने उसको रुकने को कहा, लेकिन उक्त पाकिस्तानी नागरिक नहीं रुका, जिसके बाद संतरी ने उस पर गोलियां चला दीं। उस पर करीब 27 गोलियां दागी गईं।

इसके बाद आज सुबह उसी जगह पर सर्च अभियान चलाया, तो उक्त पाक नागरिक का शव मिला। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई और पाक नागरिक के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।  इस संबंधी बीएसएफ के डीआईजी विजय कुमार ने बताया कि 1-2 जुलाई की मध्य रात्रि को बीओपी सादकी के एओआर में लगभग साढ़े नौ बजे पाकिस्तान की ओर से एक व्यक्ति ने तारबंदी में घुसपैठ करने की कोशिश की। ड्यूटी पर तैनात 55 बटालियन के संतरी ने उसे चेताया। लेकिन कुछ देर छिपने के बाद उक्त व्यक्ति आक्रामक मुद्रा में आगे बढ़ने लगा। चेतावनी के बावजूद वह तारबंदी की ओर बढ़ने लगा।

इसके जवाब में संतरी ने उस पर गोली चलाई। जब सुबह होते ही उस स्थान की तलाशी ली गई तो घटनास्थल से 25 से 27 वर्ष की आयु के एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ।  शव की तलाशी के दौरान जेब से एक थैली मिली। थैली में सिगरेट लाइटर और ईयरफोन था। थैली पर उर्दू में कुछ लिखा हुआ था। फिलहाल मामले की सूचना पंजाब पुलिस को दे दी गई है और बीएसएफ व पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।  उन्होंने बताया कि इस संबंध में भारत-पाक के बीच एक बैठक हुई है, लेकिन पाक रेंजरों ने शव को लेने से इनकार कर दिया है। जबकि बैठकों का दौर जारी है, अगर वह शव नहीं लेंगे तो इसके बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

Chhaya Vedh is a serious

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Jan.29 :  If we study Vastu Shaster in detail, then there are many internal defects which are minor or almost invisible but generate tremendous negative energy and promote mental stress and make human...
article-image
पंजाब

सेंट्रल जेल होशियारपुर काजिला एवं सत्र न्यायाधीश दिलबाग सिंह जोहल ने किया दौरा

होशियारपुर, 28 नवंबर : जिला एवं सत्र न्यायाधीश-कम-चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी होशियारपुर दिलबाग सिंह जोहल ने आज सेंट्रल जेल होशियारपुर का दौरा किया। इस मौके पर सी. जे. एम-कम-सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विशेष बच्चों ने डीसी जतिन लाल को दी ‘हैपी न्यू ईयर’ की शुभकामनाएं

रोहित जसवाल। ऊना, 1 जनवरी। साल 2025 के शुभागमन पर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के स्कूल ‘आश्रय’ के विद्यार्थियों ने उपायुक्त जतिन लाल के कार्यालय में पहुंचकर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर...
article-image
पंजाब

नायब तहसीलदारों को अलाट की गाड़ियां : 1 महीने में दो हजार किलोमीटर ही चलाई जा सकेंगी गाड़ियां

नवांशहर। एडीसी (जनरल) राजीव वर्मा द्वारा जिले के नवांशहर व बंगा के नायब तहसीलदारों को दफ्तरी व फील्ड ड्यूटी के लिए गाड़ियां अलॉट की गई हैं। नायब तहसीलदार बंगा गुरप्रीत सिंह व नायब तहसीलदार...
Translate »
error: Content is protected !!