अफीम तस्करी का सरगना गिरफ्तार,सरगना नेपाल का मूल निवासी : बैंक खातों से 3.40 करोड़ का ट्रांजेक्शन

by

एएम नाथ। शिमला, 11 जुलाई :  शिमला जिले की ठियोग पुलिस ने अफीम तस्करी के सरगना को गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़ा यह सरगना नेपाल का मूल निवासी है और शिमला के नारकंडा में रहकर तस्करी को अंजाम दे रहा था।  इसकी पहचान रवि गिरी (41) के तौर पर हुई है।

इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने खुलासा किया है कि अभियुक्त के बैंक खातों से पिछले करीब दो सालों से 3.40 करोड़ का वित्तीय लेन-देन हुआ है। पुलिस ने अभियुक्त की सभी अवैध चल-अचल संपति व बैंक खातों को फ्रीज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपित का शिमला में अपना कारोबार था। अपने कारोबार की आड़ में वह अफीम की तस्करी को भी अंजाम दे रहा था। ठियोग पुलिस पिछले दिनों अफीम बरामदगी के एक मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए रवि गिरी तक पहुंची।

दरअसल, ठियोग पुलिस ने एक हफ्ता पहले ठियोग इलाके में डेढ़ किलो अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था। इसे लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए ठियोग पुलिस ने बैकवर्ड लिंकेज, तकनीकी इनपुट व ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया। ठियोग के एसएचओ की निगरानी और सब इंस्पेक्टर अंकुश की अगुवाई में पुलिस अधिकारियों की टीम को सरगना रवि गिरी के बारे में अहम जानकारियां मिलीं और अभियुक्त को नारकंडा से गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार कर अगले और पिछले लिंक की जांच में जुटी है। पुलिस के मुताबिक जांच में अफीम तस्करी के संचालन के तार नेपाल से जुड़े होने की बात सामने नहीं आई है।

बीते 3 जुलाई को ठियोग क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो नेपाली तस्करों को गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से करीब डेढ़ किलो अफीम बरामद हुई थी। ठियोग थाना क्षेत्र के मतियाना कस्बे में नेशनल हाईवे-5 पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक कार को तलाशी के लिए रोका और कार में रखे एक थैले से 1.516 किलो अफीम बरामद हुई। पुलिस ने कार सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान नेपाल निवासी तिलक बोहरा और सुधीर बुद्धा के तौर पर हुई थी। ये दोनों शिमला जिला के कुमारसेन के नारकंडा में सेब बगीचे में काम करते हैं। ठियोग पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की। रिमांड के दौरान दोनों आरोपियों ने सरगना रवि गिरी के बारे में राज खोले और उसे इस पूरी तस्करी का किंगपिन करार दिया। ठियोग पुलिस ने सरगना रवि गिरी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और देर रात उसे गिरफ्त में ले लिया।

ठियोग के डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने पुष्टि करते हुए गुरुवार को बताया कि अब तक की जांच में सामने आया है कि अभियुक्त रवि गिरी अफीम तस्करी का किंगपिन है। उसके खातों से 3 करोड़ 40 लाख का लेनदेन हुआ है। अभियुक्त की अवैध चल-अचल संपति और खातों को फ्रीज करने की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। अभियुक्त को रिमांड पर लेने के लिए आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।

बीते 3 जुलाई की रात को ही शिमला पुलिस के स्पेशल सेल ने शहर के बालूगंज थाना के अंतर्गत तारादेवी-टुटू बाईफ्रिकेशन पर सोलन से शिमला आ रही एक बस को निरीक्षण के लिए रोका। इस दौरान बस में सवार मोतीलाल और जीत बहादुर निवासी (नेपाली) के कब्जे से 3 किलो 890 ग्राम अफीम बरामद की गई थी।

शिमला जिला में नशा लगातार पैर पसार रहा है। पिछले 15 माह में नशा तस्करी के आरोप में एक हजार आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। नशे पर नकेल कसने के लिए शिमला पुलिस प्रशासन मुहिम चला रहा है। एसपी शिमला संजीव गांधी का कहना है कि तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

मंत्री वीरेंद्र कंवर के घर श्रीमदभागवत कथा का आयोजन, कथा के तीसरे दिन पधारे स्वामी रामानंद एवं महेश गिरी जी महाराज

ऊना, 10 नवंबरः ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर के निवास स्थान गैहरा कोठी में श्रीमदभागवत कथा के आयोजन के तीसरे दिन कथा वाचक आचार्य शिव शास्त्री ने कथा वाचन किया। कथा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

यौन अपराधों से सचेत व नशों से दूर रहने के लिए किया स्कूली बच्चों को जागरूक

ऊना : युवाओं को बढ़ते नशों के प्रभाव व यौन अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से रावमापा कुठार कलां व राउपा जनकौर में जिला बाल सरंक्षण इकाई ऊना द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विधायक नंदलाल की अध्यक्षता में जिला कल्याण समिति की बैठक आयोजित : वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 1 अरब, 1 करोड़ 74 लाख रुपये बजट अनुमोदित

शिमला, 01 दिसम्बर – रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और जिला कल्याण समिति शिमला के अध्यक्ष नंदलाल ने आज यहां बचत भवन में जिला कल्याण समिति की बैठक ली। इस बैठक में समाज के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया का प्रवास कार्यक्रम जारी

29 अक्तूबर को डुंढियारा बांग्ला में जल शक्ति विभाग के उप-मंडल कार्यालय का करेंगे उद्घाटन एएम नाथ। चम्बा :   विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया दो दिवसीय चंबा प्रवास पर रहेंगे। विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी...
Translate »
error: Content is protected !!