योगा की महत्ता, तंदुरुस्ती और रोज़मर्रा की कसरत का लिया संकल्प
होशियारपुर, 21 जूनः
ज़िला और सैशन जज-कम चेयरमैन ज़िला कानूनी अथॉरिटी अमरजोत भट्टी के दिशा-निर्देशों पर सी.जे.एम-कम-सचिव ज़िला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी अपराजिता जोशी द्वारा अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल खुआसपुर हीरा के विद्यार्थियों को वैबीनार के द्वारा योगा और रोज़मर्रा की कसरत के प्रति प्रेरित किया गया।
सचिव ज़िला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी अपराजिता जोशी ने बच्चों को योगा दिवस की महत्ता बारे जानकारी देते हुए उनसे अपनी सेहत का ध्यान रखने और रोज़मर्रा की कसरत करने का आह्वान किया। उन्होंने बच्चों को कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य परिमर्शिकाओं जैसे कि दो गज़ की दूरी, सही ढंग से मास्क पहनना और समय-समय पर साबुन से हाथ धोने की ज़रूरत पर भी ज़ोर दिया। इस मौके पर एडवोकेट हरजीत कौर द्वारा बच्चों को खेल के प्रति रुझान बढ़ाने और सेहत के पक्ष से तंदुरुस्त रहने का संदेश देते हुए योगा की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर प्रवीण बाला, पवन कुमार, राजीव बजाज, हरमनप्रीत सिंह, प्रीति सोनी और विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया गया।