पंचायत समिति व जिला परिषद चुनावो की करे तैयारी, दो दो उम्मीदवारों की बनाए लिस्ट : हार के बावजूद मैं हलके के लोगो के दुख सुख में हमेशा लोगो के साथ रहूँगा और हमेशा लोगों के सम्पर्क रहूंगा : विजय इंदर सिंगला

by

गढ़शंकर।  कांग्रेस के लोक सभा हल्के श्री आनंदपुर साहिब से उम्मीदवार रहे  कांग्रेस के राष्ट्रीय सह कोछाध्यक्ष विजय इंदर सिंगला ने गढ़शंकर होशियारपुर रोड़ पर स्थित एक निजी पैलेस में गढ़शंकर के कांग्रेस के  इंचार्ज अमरप्रीत सिंह लाली की अगुआई में  मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करने ले लिए आयोजित समागम में गढ़शंकर हल्के के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया।


इस दौरान विजयइंदर सिंगला ने कहा चुनाव में जीत हार तो चलती रहती है।  लेकिन मुझे श्री आनंदरपुर साहिब लोक के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं , मतदाताओं ने तीन लाख से ज्यादा वोट मुझे डाले। मैं दिल की गहराईओं से सभी मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करता हूँ। उन्होनों ने कहा सबसे कम मतों के अंतर् से हम चुनाव हारे है। इस हार के बावजूद मैं हलके के लोगो के दुख सुख में हमेशा लोगो के साथ रहूँगा और हमेशा लोगों के सम्पर्क रहूंगा। उन्होनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पंचायत समिति व् जिला परिषद चुनावो की तैयारी करने और दो दो उम्मीदवारों की लिस्ट बनाने के लिए कहा कि किसी भी कार्यकर्ता के  सरकार द्वारा या किसी और धक्केशाही की तो मुझे एक बार बता देना मै डट के उसके साथ खड़ा हो जायूँगा। इसके लिए अगर धरना भी लगाना पड़ा लगाएंगे।

आल इंडिया युथ कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी व गढ़शंकर के हल्का इंचार्ज अमरप्रीत सिंह लाली ने कहा हालांकि गढ़शंकर में हम पिछड़ गए। लेकिन कांग्रेसी वर्कर्स और वोटरों ने चुनाव में कड़ी मिहनत की। इस दौरान बिभिन्न नेताओं ने आरोप लगाया कि सत्ताधारियों ने डर व लालच का माहौल बना कर और कुछ कांग्रेसी नेताओं पर बिना नाम लिए पार्टी की पीठ में छुरा घोंपने के आरोप भी लगाए।

इस दौरान हरवेल सिंह सैनी , कुलविंदर बिट्टू , सरिता शर्मा, सरपंच कमल कटारिया,बलदेव राज खेपड़, नम्बरदार चौधरी बैजनाथ , जसकरण सिंह बिट्टू जैलदार, दलवीर सिंह टुटोमाजरा ,बलदेव सिंह बघौरा , जगतार सिंह टुटोमाजरा, बब्बू सैला खुर्द, नंबरदार रोज़ी राणा लसाड़ा, नंबरदार मलकियत सिंह, नंबरदार हुसन लाल बजाड़ पंडोरी बीत , तीर्थ सिंह मान, मुलख राज कोट ,अमनदीप चेची पिपलीवाल, सरपंच चूहड़ सिंह अचलपुर, सरपंच रमेश लाल, पूर्व सरपंच सरवन कसाना, कमलजीत सोढ़ी, महिंदर खेपड़ , शमशेर सिंह मास्टर आदि मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सऊदी अरब में काम करने वालों के लिए बुरी खबर : सऊदी अरब में 26 लाख भारतीय काम करते

चंडीगढ़ : विदेश में काम करने का सपना देखने वाले भारतीयों के लिए बुरी खबर है। खासकर सऊदी अरब में काम करने वालों के लिए, क्योंकि सऊदी अरब में काम करने के नियम बदल...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

खनन माफिया : करोड़ो का पत्थर और रेत ले उड़ा – गढ़शंकर व बलाचौर के बार्डर पर सौ एकड़ से ज्यादा पहाड़ी व खड्ड को खोद कर

गढ़शंकर ।  गढ़शंकर व बलाचौर के गांव कुनैल और रूढक़ी के बार्डर पर कई महीनों से चल रही अवैध माईनिंग के चलते सौ एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में दस से पंद्रह फीट से ज्यादा...
article-image
पंजाब

डिप्टी कमिश्नर ने जिला ई-गर्वनेंस कोआर्डिनेटर रंजीत सिंह को प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

सेवा केंद्रों के माध्यम से लोगों को बेहतर नागरिक सेवाएं देने के कार्य के लिए सराहा कोविड-19 महांमारी के चुनौतीपूर्ण समय के दौरान भी पूरे जोश से निभाई ड्यूटी होशियारपुर : डिप्टी कमिश्नर अपनीत...
Translate »
error: Content is protected !!