अंतरराज्यीय हथियारों की तस्करी करने वाले माड्यूल का पर्दाफाश : मैगज़ीन और गोला बारूद सहित .32 बोर के छह अत्याधुनिक पिस्तौल बरामद

by

अमृतसर : स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल अमृतसर ने अंतरराज्यीय हथियारों की तस्करी करने वाले माड्यूल का पर्दाफाश किया है। इस अभियान में विदेशी मूल के आतंकवादी लखबीर उर्फ लंडा के दो साथियों को गिरफ़्तार करके उनके कब्ज़े से मैगज़ीन और गोला बारूद सहित .32 बोर के छह अत्याधुनिक पिस्तौल बरामद किए हैं।
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान तरनतारन के गांव ठठियां के सुमितपाल सिंह और तरनतारन के चंबा कलां के अरपनदीप सिंह के तौर पर हुई है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि लारेंस बिश्नोई के साथियों द्वारा मध्य प्रदेश (एमपी) से हथियारों की खेप प्राप्त करने संबंधी ख़ुफ़िया जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई करते एसएसओसी अमृतसर की पुलिस टीमों ने एक ऑपरेशन चलाया और दोनों आरोपियों को रेलवे स्टेशन अमृतसर के पास से काबू कर लिया। आरोपी पहले एमपी गए थे

उन्होंते बताया कि शुरुआती जांच से पता लगा है कि आरोपी सीधे तौर पर एमपी स्थित ग़ैरकानूनी हथियारों के डीलर के संपर्क में थे। उन्होंने आगे बताया कि करीब 15 दिन पहले उक्त आरोपी हथियारों की खेप लेने के लिए बस के द्वारा एमपी गए थे और वहां से रेल के द्वारा अमृतसर वापस लौटे थे।

डीजीपी ने कहा कि गिरफ़्तार आरोपियों की तरफ से एमपी आधारत हथियारों के डीलर से पिछले दो महीनों में ख़रीदी गई यह दूसरी खेप है, जिसकी पुलिस ने पहचान कर ली है। बाकी बचे आरोपियों को गिरफ़्तार करने और मध्य प्रदेश से चल रही ग़ैर-कानूनी हथियारों की तस्करी को नकेल डालने के लिए अगले-पिछले संबंधों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

आरोपियों ने किया कुबूल : अन्य विवरण साझा करते एआईजी एसएसओसी अमृतसर सुखमिन्दर सिंह मान ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने हथियारों की यह खेप आपराधिक तत्वों को आगे बेचने के लिए ख़रीदी थी ताकि आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे सकें. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने एक महीना पहले हरीके इलाके में दो अंजान व्यक्तियों को .32 बोर दे दो पिस्तौल बेचने की बात भी मानी है। इस संबंधी पुलिस थाना एसएसओसी अमृतसर में आर्म्स एक्ट की धारा 25 और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 61 (2) के अंतर्गत एफआईआर नंबर 42 तिथि 14.07.2024 दर्ज की गई है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

CM Di Yogshala’ Playing a

Hoshiarpur/ June 21/Daljeet Ajnoha : On the occasion of the 11th International Yoga Day, a grand district-level event was organized today at the Police Line Ground, Hoshiarpur, under the banner of ‘CM Di Yogshala’....
article-image
पंजाब

सांसद मनीष तिवारी और विधायक अंगद सिंह द्वारा दो अहम सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ

नवांशहर, 9 अक्टूबर: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी व विधायक नवांशहर अंगद सिंह ने आज हल्का नवांशहर की 7.22 करोड रुपए की लागत से बनने वाली 2 अहम...
पंजाब

सफाई अभियान के दौरान रिटायर्ड हैडकांस्टेबल अशोक कुमार ने कार्यकर्ताओं को केले बांटे

अबोहर I   आज सफाई अभियान के दौरान रिटायर्ड हैडकांस्टेबल अशोक कुमार ने कार्यकर्ताओं को केले बांटे। अशोक कुमार पिछले काफी समय से सफाई अभियान का हिस्सा बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि संदीप जाखड़...
article-image
पंजाब

Illegal Voters a Threat to

Calls for Drawing a Constitutional Line to Protect National Sovereignty Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/August 10 : Former Punjab Chief Secretary (Retd.) Kaushal stated that illegal voters are not victims but violators, who weaken the political power...
Translate »
error: Content is protected !!